Advertisement
रांची : बरियातू में नाबालिग से दुष्कर्म, दो पकड़ाये
रांची : रांची पुलिस ने बरियातू फायरिंग रेंज पहाड़ में नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी खुर्शीद अंसारी उर्फ राजा और सरफराज अंसारी हैं. दोनों बड़गाई के रहनेवाले हैं. दोनों की गिरफ्तारी उनके घर से हुई. पुलिस ने घटना के बाद भागने में […]
रांची : रांची पुलिस ने बरियातू फायरिंग रेंज पहाड़ में नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी खुर्शीद अंसारी उर्फ राजा और सरफराज अंसारी हैं. दोनों बड़गाई के रहनेवाले हैं. दोनों की गिरफ्तारी उनके घर से हुई. पुलिस ने घटना के बाद भागने में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर लिया है. पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.पीड़िता के नाबालिग होने की वजह से पुलिस ने आरोपियों के नाम व पते और पीड़िता के बारे ज्यादा खुलासा नहीं किया है.
फायरिंग रेंज घूमने आयी थी छात्रा : घटना को लेकर ट्रैफिक एसपी सह प्रभारी एसएसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि 31 अगस्त की रात सदर थाना क्षेत्र के लालू खटाल के पास बरियातू फायरिंग रेंज के पहाड़ पर एक नाबालिग के साथ दो युवकों द्वारा दुष्कर्म की सूचना मिली थी. सूचना के सत्यापन के बाद पता चला कि नाबालिग छात्रा अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ शाम करीब 6.30 बजे फायरिंग रेंज पहाड़ पर घूमने और फोटो खिंचवाने गयी थी.
इसी दौरान वहां दो युवक आये और दोनों ने नाबालिग छात्रा को डरा-धमका कर अपने कब्जे में ले लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने के बाद वे बाइक (जेएच 01 सीवाइ-4935) पर सवार होकर भाग निकले. घटना के बाद नाबालिग छात्रा का मेडिकल कराया गया और आगे की कार्रवाई शुरू की गयी.
बाइक नंबर के आधार पर मिला दुष्कर्म के आरोपियों का सुराग : दुष्कर्म करनेवाले आरोपियों का सुराग पुलिस को उनकी बाइक नंबर के आधार पर मिला. नाबालिग छात्रा को साथ घुमाने उसका नाबालिग दोस्त फायरिंग रेंज पहाड़ ले गया था.
नाबालिग छात्रा को कब्जे में लेने के बाद आरोपियों ने उसे डरा-धमका कर वहां से भगा दिया था. इसके बाद नाबालिग लड़का पहाड़ से नीचे उतर गया. उसने आरोपियों का बाइक नंबर देख लिया था. उसके जरिये ही घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को मिली. बाइक खुर्शीद की थी.
इसके आधार पर पहले उसके घर में छापेमारी की गयी. उसने घटना में शामिल अपने दोस्त सरफराज अंसारी की संलिप्तता की जानकारी दी. इसके बाद उसे भी पुलिस ने पकड़ लिया. नाबालिग लड़के ने दोनों आरोपियों की पहचान भी कर ली है.
छापेमारी टीम में सदर डीएसपी दीपक कुमार पांडेय, सिटी डीएसपी अमित कुमार सिंह, साइबर सेल की डीएसपी यशोधरा, सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार, बरियातू थाना प्रभारी संजीव कुमार, ओरमांझी थाना प्रभारी श्याम किशोर, मेसरा ओपी प्रभारी बीरेंद्र कुमार और पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद कुमार शामिल थे. शनिवार देर रात से लेकर रविवार की सुबह तक छापेमारी की मॉनिटरिंग खुद रांची रेंज के डीआइजी एवी होमकर और ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग करते रहे.
बड़गाईं स्थित घर से आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
बरियातू फायरिंग रेंज पहाड़ में नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की सूचना प्रभारी एसएसपी ने वरीय पुलिस अधिकारियों को दी. इसके बाद छापेमारी के लिए अलग-अलग टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को बड़गाईं स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया.
प्रभारी एसएसपी के अनुसार केस में पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य है, इसलिए केस का अनुसंधान जल्द से जल्द पूरा कर आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में केस डायरी और आरोप पत्र समर्पित किया जायेगा. आरोपियों को जल्द-जल्द से सजा दिलाने के लिए केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर करने की अनुशंसा की जायेगी.
आरोपियों की मेडिकल जांच करायी गयी
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की मेडिकल जांच करायी है. इसके अलावा पीड़िता और आरोपियों द्वारा पहने गये कपड़े पुलिस ने जांच के लिए जब्त कर लिये हैं. पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद से घटनास्थल की जांच भी की है. पुलिस को घटनास्थल से दुष्कर्म के साक्ष्य मिले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement