19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेन रोड व अपर बाजार की 10 सड़कें आज से वन-वे

रांची : रांची : शहर को जाम से मुक्त करने के लिए रविवार यानी एक सितंबर से ट्रैफिक सिस्टम में रांची नगर निगम द्वारा बड़ा बदलाव किया जा रहा है. इसके तहत मेन रोड व अपर बाजार की 10 सड़कों को वन-वे घोषित किया गया है. ट्रैफिक एसपी के प्रस्ताव पर शनिवार को नगर आयुक्त […]

रांची : रांची : शहर को जाम से मुक्त करने के लिए रविवार यानी एक सितंबर से ट्रैफिक सिस्टम में रांची नगर निगम द्वारा बड़ा बदलाव किया जा रहा है. इसके तहत मेन रोड व अपर बाजार की 10 सड़कों को वन-वे घोषित किया गया है. ट्रैफिक एसपी के प्रस्ताव पर शनिवार को नगर आयुक्त मनोज कुमार ने मुहर लगाते हुए आदेश जारी किया है.

ये सड़कें होंगी वन-वे
पुरुलिया रोड से अपर बाजार की ओर जाने वाले वाहन लालजी हिरजी रोड होते हुए अपर बाजार की ओर जायेंगे. इस मार्ग से मेन रोड आने पर रोक लगायी गयी है.
मेन रोड से बड़ा तालाब की ओर जाने वाले वाहन विष्णु गली होते हुए बड़ा तालाब की ओर जायेंगे. बड़ा तालाब की ओर से इस मार्ग में वाहनों के आवागमन पर रोक है.
बड़ा तालाब, अपर बाजार, टेलीफोन एक्सचेंज रोड से मेन रोड आनेवाले वाहन एसएन गांगुली रोड व बुधिया गली होते हुए मेन राेड आयेंगे.
शहीद चौक से किशोरी यादव चौक जानेवाले वाहन पुस्तक पथ, गांधी चौक, महावीर चौक होते हुए किशोरी यादव चौक जायेंगे.
मैकी रोड राजभवन के गेट नंबर तीन के सामने से श्रद्धानंद चौक की ओर जानेवाले वाहन मैकी रोड, महावीर चौक, श्रद्धानंद रोड होते हुए यूनिवर्सिटी गेट के सामने मेन रोड जायेंगे.
पुस्तक पथ से जैन मंदिर की ओर जानेवाले फेडर रोड में वाहन जा सकेंगे, लेकिन जैन मंदिर से पुस्तक पथ की ओर नहीं आ सकेंगे.
दुर्गा मंदिर से चुरुवाला की ओर आनेवाले वाहन आ सकेंगे, लेकिन चुरुवाला से दुर्गा मंदिर मार्ग में वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
चुरुवाला चौक से नॉर्थ मार्केट सड़क की ओर जानेवाले वाहन फीडर रोड का प्रयोग करेंगे, लेकिन विपरीत दिशा से वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
नॉर्थ मार्केट रोड से जालान रोड की ओर आनेवाले वाहन फीडर रोड का प्रयोग करेंगे. इस मार्केट में नॉर्थ मार्केट से आनेवाले वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
महावीर चौक से किशोरी यादव चौक जाने के क्रम में मैकी रोड जाने के लिए प्रथम फीडर रोड का प्रयोग करेंगे.
मेन रोड व अपर बाजार की ओर जाने वाले वाहन चालकों के लिए इस नक्शे में रूट चार्ट को दर्शाया गया है़ इसके माध्यम से लोगों को रूट की जानकारी लेने में सुविधा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें