Advertisement
रांची : 103 करोड़ रुपये बिल्डर के खाते में डालने वाला बैंक मैनेजर गिरफ्तार
रांची : सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत में सीबीआइ ने बैंक मैनेजर अजय उरांव को गिरफ्तार कर पेश किया़ उसे तीन सितंबर तक जेल भेज दिया गया़ उल्लेखनीय है कि एसबीआइ हटिया शाखा के तत्कालीन बैंक मैनेजर अजय उरांव ने शाखा से मिड डे मील के 103 करोड़ रुपये बिल्डर संजय कुमार […]
रांची : सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत में सीबीआइ ने बैंक मैनेजर अजय उरांव को गिरफ्तार कर पेश किया़ उसे तीन सितंबर तक जेल भेज दिया गया़
उल्लेखनीय है कि एसबीआइ हटिया शाखा के तत्कालीन बैंक मैनेजर अजय उरांव ने शाखा से मिड डे मील के 103 करोड़ रुपये बिल्डर संजय कुमार तिवारी के खाते में डाल दिया था़ इस मामले में सीबीआइ में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़
मामले में सीबीआइ कई दिनों से बैंक मैनेजर की तलाश कर रही थी़ वहीं, इस मामले का मुख्य आरोपी बिल्डर भानु कंस्ट्रक्शन का पार्टनर संजय कुमार तिवारी फरार है़
मामले में सीबीआइ ने एक जुलाई को चार्जशीट दाखिल की थी़ साथ ही गबन को लेकर बैंक अधिकारी जसबीर सिंह की शिकायत पर सात दिसंबर 2017 को प्राथमिकी दर्ज की थी़ गबन पांच अगस्त 2017 को किया गया था़ मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रभात खबर ने 26 सितंबर 2017 को इस मामले को उजागर किया था़ एक महीने तक बिल्डर के खाते में रुपये पड़े हुए थे.
क्या है मामला : मिड डे मील के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की हटिया शाखा में पांच अगस्त 2017 को रखे गये शिक्षा विभाग के 103 करोड़ रुपये बिल्डर भानु कंस्ट्रक्शन के पार्टनर संजय तिवारी के खाते में ट्रांसफर कर दिये गये थे, जिसमें से बिल्डर 50 करोड़ रुपये निकाल कर फरार हो गया था़ मामला प्रकाश में आने पर एसबीआइ द्वारा रुपये शिक्षा विभाग को वापस किये गये थे़ उस दौरान बैंक मैनेजर अजय उरांव को सस्पेंड कर दिया गया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement