Advertisement
रांची : रातू थाना हाजत में नेसार की मौत मामले में उच्चस्तरीय जांच हो
लोक सेवा समिति से सहयोग की लगायी गुहार रांची : रातू थाना हाजत में चोरी के आरोप में बंद नेसार अंसारी की मौत के मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग मृतक की पत्नी नुसरत परवीन व सास गुलनाज बीबी ने की है. इस संबंध में उन्होंने वरीय पुलिस अधिकारियों को आवेदन देने के साथ ही […]
लोक सेवा समिति से सहयोग की लगायी गुहार
रांची : रातू थाना हाजत में चोरी के आरोप में बंद नेसार अंसारी की मौत के मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग मृतक की पत्नी नुसरत परवीन व सास गुलनाज बीबी ने की है.
इस संबंध में उन्होंने वरीय पुलिस अधिकारियों को आवेदन देने के साथ ही लोक सेवा समिति के पास भी सहयोग की गुहार लगायी है. इधर, समिति ने मामले की उच्चस्तरीय जांच सेवानिवृत्त न्यायाधीश अथवा स्वतंत्र जांच एजेंसी से कराने की मांग की है. इस संबंध में लोक सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को उर्सुलाइन काॅन्वेंट स्कूल में बैठक रखी गयी़
बैठक में मृतक नेसार अंसारी के परिजन भी शामिल हुए़ इसमें कहा गया कि समिति के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अपने स्तर से मामले की जांच की है.
इसकी रिपोर्ट जल्द ही वरीय पुलिस अधिकारियों को सौंप कर नेसार के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की जायेगी. बैठक में नेसार अंसारी के परिजनों ने लोक सेवा समिति से सहयोग की मांग की. उन्होंने समिति के बताया कि नेसार मजदूरी करता था और उसी की बदौलत परिवार का भरण-पोषण होता था. अब परिवार के सामने भुखमरी की नौबत आ गयी है.
समिति ने परिजनों को अार्थिक सहायता व भोजन सामग्री उपलब्ध करायी है़ बैठक में लोक सेवा समिति के महिला विंग की अध्यक्ष सिस्टर जेमा टोप्पो, उपाध्यक्ष संगीता सिंह व नौशाद खान, रेणु कुमारी, रफीक अंसारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement