19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कॉर्पियो के धक्के से घायल हुई छात्रा की मौत

रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटा टोली कुरैशी मुहल्ला के समीप स्कॉर्पियो के धक्के से घायल आठ वर्षीय छात्रा रोहाना जासमीन उर्फ रानी की मौत इलाज के दौरान रिम्स में शनिवार की देर रात हो गयी. वह संत मार्गेट स्कूल की छात्रा थी. रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद […]

रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटा टोली कुरैशी मुहल्ला के समीप स्कॉर्पियो के धक्के से घायल आठ वर्षीय छात्रा रोहाना जासमीन उर्फ रानी की मौत इलाज के दौरान रिम्स में शनिवार की देर रात हो गयी. वह संत मार्गेट स्कूल की छात्रा थी.

रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को शव सौंप दिया. इधर, जब बच्ची की मौत की सूचना रांची डीसी और एसएसपी अनीश गुप्ता को मिली, तब अंतिम संस्कार और दूसरी बच्ची के इलाज के लिए जिला प्रशासन की ओर से सीओ को भेजकर परिजनों को आर्थिक सहयोग के रूप में 15 हजार रुपये प्रदान किये गये.
जानकारी के अनुसार रोहाना जासमीन व गौसिया साथ-साथ शनिवार की रात सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे स्कॉर्पियो ने दोनों को धक्का मार दिया. घटना के दौरान सड़क पर गिर जाने और डिवाइडर से टकरा जाने के कारण रानी के सिर में गंभीर चोट लगी थी. घटना के बाद तत्काल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था. लेकिन रानी की स्थिति गंभीर बनी हुई थी.
मृत छात्रा रोहाना जासमीन को कांटा टोली कब्रिस्तान में दी गयी मिट्टी, उमड़ी भीड़
रांची : शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में मारी गयी बच्ची रोहाना जासमीन उर्फ रानी को रविवार को कांटा टोली कब्रिस्तान में मिट्टी दी गयी. कुरैशी मोहल्ला मसजिद के इमाम मंजूर हसन बरकाती ने जनाजे की नमाज अदा करायी. जनाजा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए़ रोहाना संत मारग्रेट स्कूल की कक्षा तीन की छात्रा थी.
मालूम हो कि बीती रात लगभग साढ़े नौ बजे तेज रफ्तार एक स्कार्पियो कांटा टोली यूनियन बैंक के समीप दो बच्चियों को धक्का मारते हुए भाग गया था. इस धक्के से एक बच्ची घायल हो गयी थी. इलाज कराने के बाद उसे घर भेज दिया गया है. वहीं दूसरी बच्ची रोहाना जासमीन की मृत्यु हो गयी थी. रोहाना चार बहनों में सबसे छोटी थी. इसके अलावा माता-पिता अौर उसके दो भाई हैं.
ठोकर बनाने की मांग : मुहल्ले के लोग यूनियन बैंक के पास ठोकर बनाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि कांटा टोली चौक से लेकर उक्त स्थल तक कहीं भी ठोकर नहीं है. जिस कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है. सीओ ने कहा कि इस मामले में उपायुक्त से बात कर ठोकर बनाने की पहल की जायेगी़ लोगों ने वाहन मालिक को भी पकड़ने की मांग की.
घायल बच्ची का नहीं खुल पा रहा है मुंह
रांची. सड़क दुर्घटना में घायल गौसिया परवीन काे रिम्स में इलाज के बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया़ गौसिया के पिता जफर कुरैशी ने बताया कि उनकी बच्ची शनिवार की रात से कुछ खा-पी नहीं पा रही है. उसका मुंह भी ठीक से नहीं खुल पा रहा है़ उसकी मां नुसरत परवीन को भी कैंसर है़ उन्हें अभी कीमोथेरेपी दी जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें