रांची : राजधानी में जल्द ही चार गैस इंसुलेटेड पावर सब स्टेशन (जीआईएस) स्थापित किये जायेंगे. इस योजना को पूरा करने के लिए जेबीवीएनएल की ओर से झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड को प्रस्ताव भेजा गया है. इसके बाद झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड की ओर से सब स्टेशन के लिए टेंडर निकाला जायेगा. निर्माण में करीब 25 से 30 करोड़ रुपये खर्च होने का शुरुआती अनुमान लगाया गया है.
Advertisement
राजधानी में बनेंगे चार गैस इंसुलेटेड पावर सब स्टेशन
रांची : राजधानी में जल्द ही चार गैस इंसुलेटेड पावर सब स्टेशन (जीआईएस) स्थापित किये जायेंगे. इस योजना को पूरा करने के लिए जेबीवीएनएल की ओर से झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड को प्रस्ताव भेजा गया है. इसके बाद झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड की ओर से सब स्टेशन के लिए टेंडर निकाला जायेगा. निर्माण […]
रांची सर्किल के अंदर बननेवाले इन चारों ग्रिड के निर्माण के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है. इनमें मोरहाबादी, अलबर्ट एक्का चौक, तुपुदाना और कटहल मोड़ शामिल हैं. मुख्यालय से इसकी मंजूरी मिलने के बाद सभी जगहों पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
इस सब स्टेशन के बनने से 33 केवी लाइन की दूरी काफी घट जायेगी. इसके बाद 24 घंटे निर्बाध बिजली मिल सकेगी. राज्य में अब तक एयर इंसुलेटेड सबस्टेशन का निर्माण होता रहा है. फिलहाल, स्मार्ट सिटी के अंदर एलएंडटी की मदद से गैस इंसुलेटेड पावर सब स्टेशन तैयार तैयार हो रहा है.
मेंटेनेंस फ्री होगा ग्रिड : जीआइएस सब स्टेशन की खास बात यह है कि यह मेंटेनेंस फ्री सिस्टम है. सब स्टेशन में गैस कूलेंट होने की वजह से गर्मी में ओवरहीट की समस्या काफी हद तक कम हो जाती है. ऐसे में बिना रुके सब स्टेशन से लगातार बिजली की आपूर्ति जारी रहती है. जीआइएस सिस्टम सेंट्रल कंट्रोल रूम से जुड़ा रहेगा.
काफी कम जमीन की होती है जरूरत : नयी तकनीक बनने वाले इस पावर सब स्टेशन के लिए जमीन अधिग्रहण की जरूरत नहीं होगी. पुराने ग्रिड के लिए 5-6 एकड़ जमीन लगती है, जबकि इस तकनीक में सब स्टेशन निर्माण में तुलनात्मक रूप से एक चौथाई जमीन की जरूरत होती है. ग्रिड के बाहर ट्रासंफर्मर को छोड़ कुछ भी दिखायी नहीं देगा.
स्मार्ट सिटी के बाद राजधानी में जीआइएस सिस्टम से की जायेगी बिजली की आपूर्ति
मोरहाबादी, अलबर्ट एक्का चौक, तुपुदाना और कटहल मोड़ इलाके में तैयार होगा ग्रिड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement