Advertisement
रांची : 20 अगस्त के बाद रिम्स में होगी नियमित हार्ट सर्जरी
रांची : रिम्स के सीटीवीएस विभाग में हार्ट की सर्जरी 20 अगस्त के बाद नियमित होने लगेगी. रिम्स प्रबंधन हार्ट लंग मशीन की खरीदारी कर रहा है. नयी मशीन को आने मेें एक माह का समय लगेगा, तब तक कंपनी ने रिम्स को डेमो मशीन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. डेमो मशीन 15 अगस्त […]
रांची : रिम्स के सीटीवीएस विभाग में हार्ट की सर्जरी 20 अगस्त के बाद नियमित होने लगेगी. रिम्स प्रबंधन हार्ट लंग मशीन की खरीदारी कर रहा है. नयी मशीन को आने मेें एक माह का समय लगेगा, तब तक कंपनी ने रिम्स को डेमो मशीन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. डेमो मशीन 15 अगस्त तक रिम्स पहुंच जायेगी. इसके बाद नियमित सर्जरी होने लगेगी. कुछ महीने तक हार्ट की छोटी सर्जरी की जायेगी. इसके बाद ओपेन हार्ट सर्जरी भी होने लगेगी.
रिम्स प्रबंधन ने हार्ट सर्जरी के लिए डॉक्टर व मैनपावर की कमी को दूर कर लिया है. दो कार्डियेक एनेस्थेटिक व दो परफ्यूजनिस्ट को नियुक्त कर लिया है.
वहीं टेक्नीशियन की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार हो गया है, जिसका रिजल्ट शीघ्र निकाला जायेगा. इसी बीच प्रबंधन नर्सिंग स्टॉफ व वार्ड ब्वॉय को बहाल कर लेगा. इधर, ओटी के लिए आवश्यक छोटे उपकरण एक सप्ताह के भीतर रिम्स में आ जायेंगे. ज्ञात हो कि इससे पूर्व रिम्स में विशेषज्ञ डॉक्टरों के सहयोग से डेमो मशीन के माध्यम से दो चरण में आठ हार्ट सर्जरी की गयी थी, लेकिन मशीन के चले जाने के कारण हार्ट की नियमित सर्जरी रुक गयी.
मशीन के लिए कंपनी का चयन हो गया है. नयी मशीन को आने में एक माह लगेगा. तब तक कंपनी डेमो मशीन उपलब्ध करा रही है. 15 अगस्त तक मशीन आ जायेगी. इसके बाद एक सप्ताह के भीतर नियमित सर्जरी शुरू की जायेगी.
डॉ अंशुल कुमार, विभागाध्यक्ष, सीटीवीएस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement