Advertisement
रांची : एकजुट हुए बजरा और हेहल के ग्रामीण, जमीन लेने का किया विरोध
रांची : बजरा और हेहल इलाके के ग्रामीणों ने रविवार को सरकारी तंत्र द्वारा जमीन लेने की कार्रवाई का विरोध किया. बड़ी संख्या में ग्रामीण बजरा के खक्सी टोला में जमा हुए. उन्होंने यहां गैर मजरूआ जमीन की आड़ में आदिवासियों के कब्जे वाली पुश्तैनी जमीन लेने के प्रयास की निंदा की. पूरे इलाके के […]
रांची : बजरा और हेहल इलाके के ग्रामीणों ने रविवार को सरकारी तंत्र द्वारा जमीन लेने की कार्रवाई का विरोध किया. बड़ी संख्या में ग्रामीण बजरा के खक्सी टोला में जमा हुए. उन्होंने यहां गैर मजरूआ जमीन की आड़ में आदिवासियों के कब्जे वाली पुश्तैनी जमीन लेने के प्रयास की निंदा की. पूरे इलाके के ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि यहां की जमीन नहीं लेने दी जायेगी. यही जमीन आदिवासी परिवारों के जीविकोपार्जन का साधन है. अगर इसे लेने का प्रयास हुआ, तो सारे ग्रामीण सड़क पर उतरेंगे.
गैर मजरूआ जमीन की आड़ में ले रहे हमारी जमीन
ग्रामीणों ने बताया कि अंचल कार्यालय की अोर से यहां गैर मजरूआ जमीन की मापी की जा रही है. इस क्रम में उस जमीन की भी मापी की गयी है, जिस पर पीढ़ियों से आदिवासियों का कब्जा है. ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में सरकारी योजना के तहत आवास निर्माण करा कर बाहर के लोगों को बसाने की योजना है. वहीं, यहां के आदिवासियों की बेदखल किया जायेगा.
कमिश्नर, उपायुक्त और सीओ को दिया पत्र
यहां के ग्रामीणों ने इस बाबत आयुक्त, उपायुक्त व हेहल अंचल के सीअो को पत्र दिया है. उन्हें बताया है कि पीढ़ियों से आदिवासी परिवार इस पर खेती कर रहे हैं. इस जमीन की माल गुजारी भी आदिवासी ही दे रहे हैं. उनका कहना है कि यह जमीन उन्हें आजादी के पहले जमींदारों से बंदोबस्ती में मिली है. ऐसे में उन्हें इस जमीन से बेदखल करना सही नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement