Advertisement
रांची : नगड़ी से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
क्रशर संचालकों को सप्लाई करने के लिए घर में रखा गया था विस्फोटक, सप्लायर गिरफ्तार रांची : रांची व लोहरदगा पुलिस की टीम ने शनिवार को नगड़ी थाना क्षेत्र के बाढ़ूटोली स्थित एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक (जिलेटिन, डेटोनेटर और यूरिया) बरामद किया है. पुलिस ने विस्फोटक सप्लायर अनवर खान को […]
क्रशर संचालकों को सप्लाई करने के लिए घर में रखा गया था विस्फोटक, सप्लायर गिरफ्तार
रांची : रांची व लोहरदगा पुलिस की टीम ने शनिवार को नगड़ी थाना क्षेत्र के बाढ़ूटोली स्थित एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक (जिलेटिन, डेटोनेटर और यूरिया) बरामद किया है. पुलिस ने विस्फोटक सप्लायर अनवर खान को भी गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी लोहरदगा टाउन क्षेत्र अंतर्गत स्टार कॉलोनी स्थित एक घर से हुई है.
वह मूल रूप से रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के चर्च रोड नाजिर अली लेन का रहने वाला है. वह लोहरदगा में अस्फाक रिजवी (नाम बदल कर) के नाम पर रहता था. यह जानकारी शनिवार की रात सिटी कंट्रोल रूम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने दी.
ग्रामीण एसपी ने बताया कि रांची एसएसपी और लोहरदगा एसपी को सूचना मिली थी कि बाढ़ूटोली स्थित एक घर में भारी मात्रा में विस्फोटक है. इसके बाद बेड़ो डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. छापेमारी के दौरान यह जानकारी मिली कि क्रशर संचालकों को सप्लाई करने के लिए अनवर खान ने विस्फोटक जमा किया है. इसके बाद लोहरदगा से अनवर खान को गिरफ्तार किया गया.
ग्रामीण एसपी के अनुसार, अनवर खान पिछले कई वर्षों से विस्फोटक सप्लाई के कारोबार से जुड़ा है. उसने पूछताछ में अवैध तरीके से गुमला, खूंटी, लोहरदगा सहित अन्य स्थानों के क्रशर संचालकों को विस्फोटक सप्लाई करने की जानकारी दी है.
उसने विस्फोटक सप्लाई के काम से जुड़े कुछ अन्य सप्लायर का नाम भी बताया. इसकी जांच की जा रही है. जिस घर से विस्फोटक बरामद हुआ है. वह फिलहाल बीमार है. उसकी संलिप्तता की भी जांच की जा रही है. इसलिए उसे अभी हिरासत में नहीं लिया गया है.
ग्रामीण एसपी के अनुसार, अनवर खान के खिलाफ रांची जिला में टाटीसिलवे, लालपुर, सदर, चुटिया, मांडर और डेली मार्केट थाना में विस्फोटक अधिनियम के तहत पहले से केस दर्ज है.
उसके खिलाफ गुमला जिला के सदर थाना में विस्फोटक अधिनियम के तहत भी केस दर्ज है. वह टाटीसिलवे थाना में दर्ज केस में फरार चल रहा था. कुछ केस में वह जमानत पर है. विस्फोटक बरामद होने के पीछे किसी नक्सली या उग्रवादी का हाथ तो नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है. जो सामान बरामद हुए : 37 कार्टून जिलेटिन, 26 कार्टून व सात बैग डेटोनेटर व 10 बोरा यूरिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement