पाकुड़, झारखंड: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने माओवादियों से अपनी यह अपील फिर दोहरायी कि वे हिंसा का पथ त्याग दें और विकास के मार्ग में बाधा न बनें.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नक्सली गरीब विरोधी एवं विकास विरोधी हैं. उन्हें हिंसा त्याग देनी चाहिए, लोकतांत्रिक प्रणाली में भागीदारी करनी चाहिए. उन्हें गरीबों और राज्य के विकास के लिए काम करना चाहिए तथा अपनी देशभक्ति साबित करनी चाहिए.’’
झारखंड विकास मोर्चा का नेतृत्व करने वाले मरांडी ने कहा कि वह 12 साल पहले जब मुख्यमंत्री बने थे, उस समय से वह माओवादियों की हिट लिस्ट में हैं. लेकिन वह उनसे यह अपील करते आये हैं कि उन्हें हिंसा का पथ त्याग कर मुख्यधारा में शामिल होना चाहिए.