25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड में 18631 परीक्षार्थी देंगे मदरसा व मध्यमा की परीक्षा

सीसीटीवी की निगरानी में 15 जुलाई से शुरू हो रही है परीक्षा मदरसा के 9906 परीक्षार्थियों के लिए 52 व मध्यमा के 8725 परीक्षार्थियों के लिए 18 केंद्र बनाये गये रांची : मदरसा व मध्यमा की परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. इसको लेकर […]

सीसीटीवी की निगरानी में 15 जुलाई से शुरू हो रही है परीक्षा
मदरसा के 9906 परीक्षार्थियों के लिए 52 व मध्यमा के 8725 परीक्षार्थियों के लिए 18 केंद्र बनाये गये
रांची : मदरसा व मध्यमा की परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. इसको लेकर सभी जिलों को दिशा-निर्देश भेज दिया गया है. परीक्षा को लेकर राज्य में कुल 70 केंद्र बनाये गये हैं.
परीक्षा में कुल 18631 परीक्षार्थी शामिल होंगे. मदरसा के 9906 परीक्षार्थियों के लिए 52 व मध्यमा के 8725 परीक्षार्थियों के लिए 18 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. राज्य में पहली बार सीसीटीवी की निगरानी में मदरसा व मध्यमा की परीक्षा होगी.
मध्यमा परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र का वितरण जैक कार्यालय से किया जा रहा है. प्रायोगिक परीक्षा को लेकर आंतरिक मूल्यांकन 24 व 25 जुलाई को होगा. जरूरी कागजात 17 जुलाई तक जैक कार्यालय रांची, शाखा कार्यालय दुमका व मेदनिनगर से प्राप्त कर सकते हैं. प्रायोगिक परीक्षा के आंतरिक मूल्यांकन का प्राप्तांक 29 जुलाई तक जमा करने को कहा गया है.
गिरिडीह में सबसे अधिक परीक्षार्थी : मध्यमा व मदरसा दोनों परीक्षा में सबसे अधिक परीक्षार्थी गिरिडीह जिला में हैं. मध्यमा में 1372 व मदरसा में 2184 परीक्षार्थी हैं. मदरसा परीक्षा के लिए बोकारो व मध्यमा के लिए गिरिडीह में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
जिलावार परीक्षार्थियों की संख्या
जिला मदरसा मध्यमा
बोकारो 747 301
चाईबासा 12 681
चतरा 185 189
देवघर 588 182
धनबाद 298 843
दुमका 114 54
गढ़वा 420 535
गिरिडीह 2184 1782
गोड्डा 695 55
गुमला 48 74
हजारीबाग 786 414
जमशेदपुर 64 1372
जामताड़ा 69 18
कोडरमा 447 254
लातेहार 179 195
लोहरदगा 104 78
पाकुड 503 55
पलामू 1148 450
रामगढ़ 287 127
रांची 602 571
साहेबगंज 426 62
सिमडेगा — 21
खूंटी — 71
परीक्षार्थियों को मिलेगा 15 मिनट का अतिरिक्त समय : परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. मदरसा की परीक्षा 15 से 23 जुलाई तक होगी. परीक्षा दो पाली में होगी.
प्रायोगिक परीक्षा 24 व 25 जुलाई को संबंधित मदरसा द्वारा ली जायेगी. प्रायोगिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र व अन्य कागजात 20 जुलाई तक जैक कार्यालय से प्राप्त करने को कहा गया है. प्रायोगिक परीक्षा के लिए सादा उत्तरपुस्तिका की व्यवस्था संबंधित मदरसा द्वारा की जायेगी. 27 जुलाई तक प्रायोगिक परीक्षा के आंतरिक मूल्यांकन का प्राप्तांक जमा करने को कहा गया है
राज्य में मदरसा व मध्यमा की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा को लेकर केंद्र का निर्धारण कर दिया गया है. सभी जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश भेज दिया गया है. परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी.
डॉ अरविंद प्रसाद सिंह, जैक अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें