Advertisement
रांची : बीएड नामांकन की काउंसेलिंग में उम्मीदवार भी रहेंगे उपस्थित
पुन: 15 जुलाई से 14 अगस्त के बीच हो सकती है काउंसेलिंग कॉलेज आवंटन में तकनीकी गड़बड़ी के बाद रांची विवि ने नामांकन पर लगायी थी रोक मोरहाबादी िस्थत आर्यभट्ट सभागार में आयोजित की जायेगी काउंसेलिंग रांची : राज्य के विवि, संस्थानों और कॉलेजों में बीएड कोर्स (सत्र 2019-21) में नामांकन के लिए अॉनलाइन काउंसेलिंग […]
पुन: 15 जुलाई से 14 अगस्त के बीच हो सकती है काउंसेलिंग
कॉलेज आवंटन में तकनीकी गड़बड़ी के बाद रांची विवि ने नामांकन पर लगायी थी रोक
मोरहाबादी िस्थत आर्यभट्ट सभागार में आयोजित की जायेगी काउंसेलिंग
रांची : राज्य के विवि, संस्थानों और कॉलेजों में बीएड कोर्स (सत्र 2019-21) में नामांकन के लिए अॉनलाइन काउंसेलिंग के अलावा अब उम्मीदवार को प्रत्यक्ष रूप से विवि द्वारा आयोजित काउंसेलिंग में उपस्थित रहना होगा. रांची विवि ने अॉनलाइन कॉलेज च्वाइस और कॉलेज आवंटन में हुई गड़बड़ी के बाद नामांकन पर रोक लगाते हुए आवंटन सूची रद्द कर दी है. विवि प्रशासन ने आवंटन प्रक्रिया में सुधार की कार्रवाई शुरू कर दी है.
संभावना जतायी जा रही है कि प्रत्यक्ष रूप से उम्मीदवार की उपस्थिति सुनिश्चित कराकर काउंसेलिंग फिर 15 जुलाई से शुरू की जायेगी. यह प्रक्रिया 14 अगस्त तक चल सकती है. काउंसेलिंग मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में होगी. विवि प्रशासन ने एक दिन में एक हजार विद्यार्थियों की काउंसेलिंग कराने का विचार किया है. इसके तहत प्रथम पाली में 500 और द्वितीय पाली में 500 उम्मीदवार की काउंसेलिंग की जायेगी. हालांकि विवि द्वारा इस पर अंतिम निर्णय लेना बाकी है.
18 हजार 663 उम्मीदवारों ने दिया है कॉलेज अॉप्शन
राज्य के 132 बीएड कॉलेज में नामांकन के लिए 18 हजार 663 उम्मीदवारों ने कॉलेज अॉप्शन दिया है. विद्यार्थियों ने आठ जुलाई को जारी आवंटन सूची पर सवाल उठाते हुए कुलपति का घेराव भी किया था.
उनका कहना था कि सूची में चार हजार रैंकवाले का नाम गायब है, जबकि आठ हजार रैंकवाले का नाम आवंटन सूची में दर्ज हो गया है. इसी प्रकार पुरुषों के कॉलेज में महिला को सीट अलॉट कर दिया गया है. पूर्व में विवि ने उम्मीदवारों से कॉलेज च्वाइस मांगा था, इसके बाद आवंटन सूची जारी करनी थी. उम्मीदवार को आवंटन पत्र डाउनलोड कर आवंटित कॉलेज में जाकर प्रमाण पत्र की जांच कराकर नामांकन लेना था. अब विवि में ही उम्मीदवार की काउंसेलिंग होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement