मेडिकल कॉलेजों में बढ़ी सीटों की संबद्धता पर विभाग हुआ सक्रिय
रिम्स व एमजीएम के लिए भी पहल शुरू
रांची : स्वास्थ्य विभाग ने झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की बढ़ी सीटों की संबद्धता के लिए केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार पीएमसीएच के लिए चिट्ठी भेज दी गयी है. विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेजों से सीट व नामांकन सहित उपलब्ध सुविधाओं का पूर्ण ब्योरा मांगा है. रिम्स की रिपोर्ट विभाग को सोमवार को मिल गयी. एमजीएम की रिपोर्ट आनी शेष है. इसके बाद उक्त दोनों कॉलेजों की सीटों की संबद्धता के लिए भी केंद्र को लिखा जायेगा.
गौरतलब है कि भवन, शिक्षक व अन्य मापदंडों को आधार बनाते हुए पहले मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) व बाद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय ने मेडिकल कॉलेजों की बढ़ी सीटों को बरकरार रखने संबंधी प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया है. गत वर्ष से ही इन पर नामांकन शुरू हुआ है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार उन्हें विश्वास है कि केंद्र सरकार बढ़ी सीटों को बरकरार रखेगी. अधिकारियों का यह भी दावा है कि बिहार के कुछ ऐसे मेडिकल कॉलेजों को मान्यता मिली है, जहां बुनियादी सुविधाएं झारखंड के मेडिकल कॉलेजों से भी बदतर हैं.
गौरतलब है कि पिछले वर्ष तीनों कॉलेजों की सभी सीटों पर नामांकन हुआ था. चालू सत्र 2014-15 के लिए भी पूरी सीट के लिए पहली काउंसलिंग हुई है. अभी दूसरी व अंतिम काउंसलिंग बाकी है. ज्यादातर सीटों के लिए काउंसलिंग झारखंड कंबाइंड के जरिये होनी है. कुछ सीटें सीबीएसइ के एआइपीएमटी के लिए आरक्षित हैं. इधर पहली काउंसलिंग में सीट आवंटित कराने के बाद नामांकन ले चुके विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर सशंकित हैं.