रांची : अरगोड़ा पुलिस ने आधार कार्ड बनाने का टेंडर लेने के नाम पर 7.50 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में कुणाल किशोर को गिरफ्तार किया है.
उस पर देवी मंडप रोड निवासी संजय कुमार सिंह ने ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वह दीपाटोली स्थित अनन्या अपार्टमेंट में रहता है. प्राथमिकी के अनुसार कुणाल किशोर लालपुर में एक शिक्षण संस्थान का निदेशक था. उसने आधार कार्ड के लिए कडरू में भोलू भाई मिठाई दुकान के समीप जय तारा टेक्नॉलॉजी के नाम से एक ऑफिस लिया था. शिक्षण संस्थान में संजय सिंह का पुत्र पढ़ता था. उसी क्रम में कुणाल किशोर से उनकी पहचान हुई. कुणाल किशोर ने उन्हें बताया बिहार में आधार कार्ड बनाने का टेंडर निकला है.
आधार कार्ड बनाने में 10 रुपये की लागत आती है, लेकिन हमें एक कार्ड के 17 रुपये मिलेंगे. उसने कहा कि सारा काम मैं कर लूंगा. आपको सिर्फ टेंडर के लिए रुपये डिपोजिट करना होगा. उसने तीन किस्तों में 7.50 लाख रुपया लिया. बाद में वह पूछने पर बात को टालने लगा. बाद में संजय सिंह ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.