Advertisement
मॉब लिंचिंग नफरत फैलाने की साजिश, पर हम एक हैं
रांची : मॉब लिंचिंग के खिलाफ मुस्लिम संगठनों के लोग शुक्रवार को राजधानी की सड़कों पर उतरे. साथ ही डाेरंडा के उर्स मैदान में मुत्ताहिदा मुस्लिम महाज (संयुक्त मुस्लिम संगठन) ने आक्रोश सभा का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मौ ओबेदुल्लाह कासमी ने कहा कि इस तरह की घटना समाज में नफरत फैलाने […]
रांची : मॉब लिंचिंग के खिलाफ मुस्लिम संगठनों के लोग शुक्रवार को राजधानी की सड़कों पर उतरे. साथ ही डाेरंडा के उर्स मैदान में मुत्ताहिदा मुस्लिम महाज (संयुक्त मुस्लिम संगठन) ने आक्रोश सभा का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मौ ओबेदुल्लाह कासमी ने कहा कि इस तरह की घटना समाज में नफरत फैलाने की साजिश है, लेकिन हम लोग एक हैं. उन्होंने कहा कि शादी से लौट रहे तबरेज अंसारी को पकड़ कर मारा गया. उस पर चोरी का इल्जाम लगाकर उसे जेल भेजा गया. बाद में पुलिस की लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गयी.
आमया संगठन के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटनाओं ने झारखंडी एकता को कमजोर किया है. राज्य में 17 से ज्यादा मॉब लिंचिंग की घटनाएं हुई हैं. मुफ्ती अनवर कासमी ने सरकार से अविलंब मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की.
कारी जान मोहम्मद रिजवी ने सरकार से दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. कार्यक्रम में मौलाना शफीक अलयावी, मौलाना तलहा नदवी, मुफ्ती अब्दुल्ला अजहर कासमी, एजाज गद्दी, मौलाना असगर मिस्बाही, पार्षद नसीम गद्दी, पूर्व पार्षद सलाउद्दीन उर्फ संजू, फिरोज आलम, डाॅ तारिक हुसैन, नजरूल इस्लाम सहित अन्य ने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन झारखंड तंजीम के अध्यक्ष शमशेर आलम ने किया.
सात सूत्री मांगें पेश की गयीं
सभा में सात सूत्री मांग रखी गयी. इसमें कहा गया कि तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग कांड की सीबीआइ से जांच करायी जाये. सुप्रीम कोर्ट द्वारा मॉब लिंचिंग पर रोक के लिए दिये आदेशों का पालन किया जाये. राज्य में इस तरह की घटना के रोक के लिए कानून बनाया जाये. फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर मामलों की सुनवाई की जाये. मॉब लिंचिंग के सभी पीड़ित परिवार का पुनर्वास सुनिश्चित किया जाये. मॉब लिंचिंग पीड़ित परिवारों पर लगे मुकदमों को वापस लिया जाये. घटना में दोषी वरीय पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई हो.
उपद्रवियों ने राजेंद्र चौक पर बस में की तोड़फोड़
रांची : मॉब लिंचिंग की घटनाओं और तबरेज अंसारी के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर डाेरंडा उर्स मैदान में शुक्रवार को मुताहिद मुस्लिम महाज संगठन द्वारा जनाक्रोश सभा आयोजित की गयी थी. सभा समाप्ति के बाद लोग जुलूस की शक्ल में सभा स्थल से लौट रहे थे. इसमें शामिल कुछ उपद्रवी तत्वों ने रांची से टाटा जा रही बस को राजेंद्र चौक के समीप शाम करीब साढ़े चार बजे निशाना बनाया. बस में तोड़फोड़ की.
साथ ही कुछ और वाहनों के शीशे तोड़े. इससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी. इस मामले में सभा से लौट रहे लोगों ने कहा कि बस में सवार कुछ लोग हमलोगों को देख कर धार्मिक नारा लगाने लगे और अपशब्द कहना शुरू कर दिया. इससे बात बढ़ी और मामला बिगड़ गया. इस बीच भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने बस सहित अन्य वाहनों में तोड़-फोड़ कर दी.
लेकिन, अमन पसंद लोगों ने माहौल को बिगड़ने से बचा लिया. घटना के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित रही. मौके पर डीसी राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता दल-बल के साथ पहुंचे ने पूरी तरह से माहौल को शांत कराया. सुरक्षा के लिहाज से घटना वाले क्षेत्र में पुलिस बलों और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. शाम पांच बजे के बाद स्थिति सामान्य हुई. इसके बाद से राजेंद्र चौक से डोरंडा उच्च न्यायालय की ओर जानेवाले रास्ते को खोल दिया गया.
पुलिस बल की तैनाती रहती, तो इस तरह की घटना नहीं होती : स्थानीय लोगों ने कहा कि राजेंद्र चौक के समीप यदि पुलिस बल की तैनाती रहती, तो इस तरह की घटना नहीं होती. प्रशासन को मालूम था कि इस सभा में लोगों की भीड़ होगी. बावजूद इस चौक पर पुलिस बल की तैनाती नहीं की गयी थी. जबकि, उनकी तैनाती सभा स्थल के समीप थी, जिस कारण से इस तरह की घटना हुई . तोड़फोड़ के बाद सड़क पर पड़े वाहनों के शीशे स्थानीय लोगों ने साफ किये.
धार्मिक नारा लगा उकसाने पर हुई घटना : आलम
झारखंड तंजीम के केंद्रीय अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता शमशेर आलम ने बताया कि हमलोगों को सूचना मिली कि राजेंद्र चौक के समीप बस में सवार लोगों द्वारा धार्मिक नारा लगकर उकसाया जा रहा था. इससे गुस्से में कुछ लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर दी, जिसके बाद माहौल बिगड़ गया. इसके बाद हमलोग तुरंत वहां पहुंचे और मामले को शांत कराया.
अपील के बाद भी उकसाने पर घटी घटना : कासमी
मुताहिद मुस्लिम महाज के संयोजक मौ अोबेदुल्लाह कासमी ने कहा कि इस तरह की घटना दुखद है. हमलोगों ने लोगों से कार्यक्रम की समाप्ति के बाद शांतिपूर्वक जाने की अपील की थी. लेकिन, राजेंद्र चौक के समीप बस में सवार लोग धार्मिक नारा लगा रहे थे, जिसके बाद यह घटना घटी. हमलोगों ने तत्काल प्रशासन के साथ मिल कर माहौल को शांतिपूर्ण बनाया.
जुलूस में शामिल लोगों पर प्राथमिकी का आदेश
मामले में डीसी राय महिमापत रे ने कहा कि प्रशासन की ओर से डोरंडा उर्स मैदान में सभा करने की इजाजत दी गयी थी. लेकिन, सभा से जुलूस की शक्ल में लौटने के दौरान उपद्रवी तत्वों ने वाहनों में तोड़फोड़ कर माहौल बिगाड़ने और विधि व्यवस्था खराब करने की कोशिश की. इसको लेकर उपद्रवियों के खिलाफ अरगोड़ा सीओ रवींद्र कुमार को डोरंडा थाने में प्राथमिकी का आदेश दिया गया है.
शहर की कई सड़कें रहीं जाम
रांची उर्स मैदान में आयोजित सभा में भाग लेने के लिए लोग दो बजे से ही मेन रोड और विभिन्न मोहल्ले से बड़ी तादाद में जा रहे थे. इस वजह से यातायात प्रभावित हुआ. मेन रोड ओवरब्रिज से राजेंद्र चौक जाने वाला मार्ग सबसे ज्यादा प्रभावित रहा. जाम में कई स्कूलों की बसे फंस गयी थी. जुलूस में शामिल लोग हाथाें में तिरंगा व काला झंडा लेकर चल रहे थे.
इधर, सरायकेला मॉब लिंचिंग की घटना के विरोध में अंजुमन इस्लामिया अोरमांझी के तत्वावधान में निकाली गयी रैली के ओरमांझी ब्लॉक चौक पहुंचने के बाद रांची-रामगढ़ मार्ग (एनएच-33) के अलावा सिकिदिरी व बोड़ेया मार्ग लगभग डेढ़ घंटे तक जाम रहा. जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. एनएच-33 जाम रहने के कारण रामगढ़ की ओर से आ रही दो 108 एंबुलेंस भी जाम में फंस गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement