बोकारो पुलिस मेंस एसोसिएशन अध्यक्ष का
रांची : पुलिस मेंस एसोसिएशन के बोकारो शाखा के अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह का शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी है. बोकारो के एसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर दीनानाथ प्रसाद की जांच में इसकी पुष्टि हुई है. इंस्पेक्टर ने जांच रिपोर्ट एसपी को भेज दी है. जांच रिपोर्ट के मुताबिक सिपाही-236 सत्येंद्र नारायण सिंह ने नौकरी ज्वाइन करते वक्त ओड़िशा सेकेंड्री बोर्ड का सर्टिफिकेट जमा किया था. इसके मुताबिक सत्येंद्र नारायण सिंह ने 2001 में परीक्षा दी थी और प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए थे.
जिस स्कूल में उन्होंने पढ़ाई की थी, उसका नाम रानी हाट हाई स्कूल, कटक है. जांच के दौरान इस स्कूल के प्रधानाध्यापक ने इंस्पेक्टर को लिखित जानकारी दी है कि सर्टिफिकेट फर्जी है. उल्लेखनीय है कि इस मामले की शिकायत आइजी बोकारो से की गयी थी. आइजी ने एसपी से मामले की जांच करने का निर्देश दिया था. सिपाही सत्येंद्र नारायण सिंह, वर्ष 2013 में बोकारो जिला पुलिस लाइन के साज्रेंट मेजर प्रमोद कुमार के साथ मारपीट करने के भी आरोपी हैं. इस मामले में शिकायत तो दर्ज की गयी, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.