Advertisement
रांची : बिचौलिये हावी, इसलिए नहीं मिल रहा योजना का लाभ : सीपी सिंह
मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप सभागार में नींव खुदाई कार्यक्रम रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि पहले से स्वीकृत योजनाएं अभी तक शुरू नहीं हो पायी है, यह चिंतनीय है. अभी भी बिचौलिये हावी हैं, जिसकी वजह से लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिन लोगों को प्रधानमंत्री […]
मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप सभागार में नींव खुदाई कार्यक्रम
रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि पहले से स्वीकृत योजनाएं अभी तक शुरू नहीं हो पायी है, यह चिंतनीय है. अभी भी बिचौलिये हावी हैं, जिसकी वजह से लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाने की स्वीकृति मिल गयी है, उनको हर हाल में चेक का भुगतान किया जाये.
प्रधानमंत्री आवास योजना का चेक देने या जांच करने के नाम पर कोई एक कप चाय की मांग भी करे, तो भी नहीं पिलायें. एक रुपये देने की जरूरत नहीं है. कोई पैसे की मांग करता भी है, तो उसकी शिकायत करें. वह मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप सभागार में निगम द्वारा आयोजित नींव खुदाई कार्यक्रम के तहत लाभुकों के चेक वितरण कार्यक्रम मेें बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जितने लोगों ने आवास लिये हैं, उनको प्रथम किस्त के बाद दूसरी किस्त का भुगतान भी शीघ्र किया जाये.
कार्यक्रम के तहत लाभुकों को प्रथम किस्त रूप के तहत 45,000 रुपये का भुगतान किया गया. कुछ लाभुक को दूसरी व तीसरी किस्त की राशि सौंपी गयी. सांकेतिक रूप से 10 लाभुकों को चेक सौंपा गया. मौके पर मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, निदेशक राजीव रंजन, नगर आयुक्त मनोज कुमार सहित पार्षद माैजूद थे.
मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी सबको हो. उसको संरक्षित करना भी हमारा कर्तव्य है. जिन लोगों को चेक दिया गया है वह शीघ्र काम भी शुरू कराये, जिससे दूसरी किस्त का भुगतान भी किया जाये. शहरी नगरीय निदेशालय के निदेशक राजीव रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पर्यावरण के दृष्टिकोण से लाभुकों को अंतिम किस्त के भुगतान के साथ में दो-दो फलदार पौधे भी दिया जायेगा. हमारा उद्देश्य पर्यावरण का संरक्षण करना भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement