होटल रेडिशन ब्लू में ठहरे थे, हर्ट अटैक से
रांची :होटल रेडिशन ब्लू में गुरुवार को अमेरिकन नागरिक पॉल मार्शल मोरिस (67 वर्ष) की मौत हो गयी गयी. उनका शव होटल के कमरा नंबर 209 में बेड पर पड़ा मिला. इधर, होटल प्रबंधन से सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी पीएन सिंह और चुटिया थाने की पुलिस होटल पहुंची. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पंचनामा किया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा दिया. वहां मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया गया.
सिटी डीएसपी पीएन सिंह के अनुसार डॉक्टरों ने मौत की वजह हर्ट अटैक बताया है. हालांकि पुलिस कुछ बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल बंगलुरु निवासी थॉमस ओल्डेनस्की के बयान पर चुटिया थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है.