Advertisement
रांची : गंगा दशहरा आज पंचेत डैम सहित 30 स्थानों पर कार्यक्रम
रांची : दामोदर बचाओ आंदोलन, युगांतर भारती तथा दामोदर क्षेत्र विकास ट्रस्ट इस वर्ष गंगा दशहरा का आयोजन पंचेत डैम, धनबाद सहित 30 स्थानों पर करेगा. समारोह बुधवार को दामोदर के उद्गम स्थल चूल्हापानी में होगा. इसके तहत नदी पूजन, दामोदर आरती, संगोष्ठी समेत विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. दामोदर बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष […]
रांची : दामोदर बचाओ आंदोलन, युगांतर भारती तथा दामोदर क्षेत्र विकास ट्रस्ट इस वर्ष गंगा दशहरा का आयोजन पंचेत डैम, धनबाद सहित 30 स्थानों पर करेगा. समारोह बुधवार को दामोदर के उद्गम स्थल चूल्हापानी में होगा. इसके तहत नदी पूजन, दामोदर आरती, संगोष्ठी समेत विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी.
दामोदर बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष और झारखंड सरकार में मंत्री सरयू राय बोकारो में दामोदर महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. उनके अलावा विभिन्न स्थानों पर अनेक जनप्रतिनिधि, सांसद गण, विधायक गण तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति दामोदर महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी युगांतर भारती के कार्यकारी अध्यक्ष अंशुल शरण ने दी. उन्होंने बताया कि जल जागरूकता अभियान 2019 के अंतर्गत दामोदर महोत्सव को एक वृहत कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है.
झारखंड की जीवनरेखा कहे जानेवाले दामोदर नद चूल्हापानी (बोदा पहाड से निकलकर चन्दवा, खलारी, पिपरवार, सयाल, पतरातू, रामगढ़, रजरप्पा, जरीडीह बाजार (बेरमो, फुसरो, चन्द्रपुरा, सुदामडीह, पंचेत होते हुए बंगाल में प्रवेश करता है, जहां इसमें बराकर नदी मिलती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement