Advertisement
रांची : तेजस्वी में नेतृत्व करने की क्षमता है : रामचंद्र
रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद से शनिवार को बिहार के राजद अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने मुलाकात की. लालू प्रसाद से मिलने के बाद मीडिया को श्री पूर्वे ने बताया कि पिछले चुनाव में व्यापक स्तर पर धन बल का प्रयोग […]
रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद से शनिवार को बिहार के राजद अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने मुलाकात की.
लालू प्रसाद से मिलने के बाद मीडिया को श्री पूर्वे ने बताया कि पिछले चुनाव में व्यापक स्तर पर धन बल का प्रयोग हुआ है. तेजस्वी यादव में व्यापक स्तर पर नेतृत्व करने की क्षमता है. विधानमंडल दल की नेता राबड़ी देवी के नेतृत्व में पार्टी एकजुट है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद का उद्देश्य कर्पूरी ठाकुर व अांबेडकर के विचारों को समाज तक पहुंचाने का है. लोकसभा चुनाव की समीक्षा अभी तक नहीं हुई है.
लालू प्रसाद इस तरह की हार से टूटने वाले इनसान नहीं हैं. उनकाे देख कर ही कार्यकर्ताओं को बल मिल जाता है. उनको देखकर संतोष हुआ कि वह अभी ठीक हैं. उन्होंने कहा है कि महागठबंधन बना है, उसे जमीनी स्तर पर ले जाने का काम करें. श्री पूर्वे ने कहा कि गरीबाें के नेता जल्द ही जेल से बाहर निकलेंगे और एक बार फिर जन समूह को जोड़ेने का काम करेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन में शामिल दलों के बीच आपस में समन्वय की कमी रही. विधानसभा चुनाव में सभी दल एकजुट होकर महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ें.
लालू की हालत में सुधार
इधर, रिम्स में लालू प्रसाद की स्थिति मेें सुधार हुआ है. इलाज कररहे डॉक्टरों की टीम में शामिल एसोसिएट प्रो डॉ डीके झा ने कहा कि लालू प्रसाद की सेहत पहले से बेहतर हुई है. प्रतिदिन उनकी जांच कर दवाएं दी जा रही हैं. शुगर व बीपी स्थिर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement