रांची : राज्य के सरकारी नेत्रहीन व मूक-बधिर विद्यालय के बच्चों के कंप्यूटर शिक्षा का मामला अधर में लटक गया है. राज्य के चार नेत्रहीन व मूक-बधिर विद्यालयों में कुल 64 लाख की लागत से वर्ष 2010 में व्यावसायिक कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गयी थी. प्रत्येक विद्यालय को 16 लाख रुपये दिये गये थे. कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना केंद्र सरकार द्वारा की गयी थी.
प्रारंभ में केंद्र का संचालन भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था. शर्त के अनुरूप वर्ष 2013 से स्थापित केंद्र का संचालन राज्य सरकार को करना था. राज्य सरकार को इसे अपनी पंचवर्षीय योजना में शामिल कर केंद्र का संचालन अपने स्तर करना था लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका है.