23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइएसएफ जवान को थानेदार ने पीटा, घायल

रांची : हटिया निवासी सीआइएसएफ के जवान भवानी प्रताप साव ने जगन्नाथपुर थानेदार रतन सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों पर बेवजह पिटाई करने का आरोप लगाया है. जवान के अनुसार ओबरिया में उसकी डेढ़ एकड़ जमीन है. उसे बेचने का दबाव थानेदार दे रहे थे. इनकार करने पर मारपीट की. उसके बाद पिस्तौल सटा कर बोलेरो […]

रांची : हटिया निवासी सीआइएसएफ के जवान भवानी प्रताप साव ने जगन्नाथपुर थानेदार रतन सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों पर बेवजह पिटाई करने का आरोप लगाया है. जवान के अनुसार ओबरिया में उसकी डेढ़ एकड़ जमीन है. उसे बेचने का दबाव थानेदार दे रहे थे. इनकार करने पर मारपीट की. उसके बाद पिस्तौल सटा कर बोलेरो से उसे थाना लाया गया.

मारपीट करने के बाद हाजत में बंद कर दिया. घटना 13 जुलाई की है. जवान के अनुसार 15 जुलाई की रात उसे छोड़ा गया. पुलिस ने उसकी बाइक और मोबाइल को भी जब्त कर लिया था. इस मामले में वह शिकायत लेकर एसएसपी के पास पहुंचा था. उसने बताया कि वह छुट्टी में घर आया हुआ है. 13 जुलाई को वह अपनी जमीन पर गया था. वहीं एक बोलेरो से थाना प्रभारी पहुंचे और पूछताछ करने के बाद पिटाई करने लगे. बोलेरो पर उनके साथ अन्य पुलिसकर्मी भी थे.

बाद में उसे थाना लाया गया और उसके परिजनों को भी जानकारी नहीं दी. जब मेरे पिता बलराम साव लापता होने से संबंधित सनहा दर्ज कराने पहुंचे, तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. इधर, इस संबंध में एसएसपी ने बताया कि भवानी साव का अपराधी बौआ साव से संबंध की जानकारी मिली थी. उसी के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया था. इधर, थानेदार के अनुसार वह बाइक से गिरा था, जिससे चोट लगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें