Advertisement
रांची : ई-रिक्शा चालक संघ आरटीए सचिव से मिला
रांची : रांची जिला ई-रिक्शा चालक संघ का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को रोड टैक्स व ऑटो चालकों की अन्य समस्याओं को लेकर आरटीए सचिव रंजीत कुमार से मिला. संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश सोनी व अन्य प्रतिनिधियों ने सचिव को बताया कि ई-रिक्शा चालकों से रोड टैक्स जमा करने के दौरान पैन कार्ड की मांग की […]
रांची : रांची जिला ई-रिक्शा चालक संघ का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को रोड टैक्स व ऑटो चालकों की अन्य समस्याओं को लेकर आरटीए सचिव रंजीत कुमार से मिला. संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश सोनी व अन्य प्रतिनिधियों ने सचिव को बताया कि ई-रिक्शा चालकों से रोड टैक्स जमा करने के दौरान पैन कार्ड की मांग की जाती है. अधिकतर रिक्शा चालकों के पास पैन कार्ड नहीं है. ऐसे में वे रोड टैक्स जमा नहीं कर पा रहे हैं.
साथ ही कोई भी ई-रिक्शा चालक जब रोड टैक्स की कॉपी लेकर पकड़े गये ई-रिक्शा को छुड़ाने यातायात थाना जा रहे हैं, तो उन्हें परेशान किया जा रहा है. आरटीए सचिव रंजीत कुमार ने ई-रिक्शा चालक संघ के प्रतिनिधियों काे बताया कि रोड टैक्स जमा करने के लिए पैन कार्ड जरूरी नहीं है, लेकिन रोड टैक्स जमा करने के दौरान लॉक नहीं खुलने के कारण पैन कार्ड मांगा जा रहा होगा.
उन्होंने कहा कि अगर रोड टैक्स जमा करने का कागजात दिखाने के बाद ही ऑटो छोड़ने की बात कही जा रही है, तो अाप लोग ट्रैफिक एसपी से बात कर ले़ं आरटीए सचिव से मिलने वालों में ओम प्रकाश, धर्मेंद्र सिंह, गुड्डू सिंह, अमर मुंडा, विष्णु सोनी, रांची जिला ई रिक्शा चालक यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, रवि कुमार, राहुल कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement