Advertisement
रांची : इंटर रिजल्ट के 20 दिन बाद भी विवि में नामांकन नहीं हुआ शुरू
चांसलर पोर्टल से नामांकन लेने के लिए विश्वविद्यालय नहीं है तैयार रांची : रांची विश्वविद्यालय में अब तक स्नातक और स्नातकोत्तर में नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है जबकि इंटर का रिजल्ट जारी हुए 20 दिन बीत चुके हैं. विश्वविद्यालय यह निर्णय नहीं ले पा रहा है कि नामांकन गत वर्ष की भांति चांसलर […]
चांसलर पोर्टल से नामांकन लेने के लिए विश्वविद्यालय नहीं है तैयार
रांची : रांची विश्वविद्यालय में अब तक स्नातक और स्नातकोत्तर में नामांकन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है जबकि इंटर का रिजल्ट जारी हुए 20 दिन बीत चुके हैं. विश्वविद्यालय यह निर्णय नहीं ले पा रहा है कि नामांकन गत वर्ष की भांति चांसलर पाेर्टल के माध्यम से लिया जाये या नहीं. एक ओर जहां रांची विश्वविद्यालय नामांकन के लिए फॉर्म वितरण की प्रक्रिया शुरू नहीं कर सका है, वहीं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, संत जेवियर्स कॉलेज और गोस्सनर काॅलेज में नामांकन काे लेकर फॉर्म वितरण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
गत वर्ष जब रांची विवि में नामांकन प्रक्रिया में विलंब हुआ था, तो विवि ने कारण इंटर का रिजल्ट विलंब से जारी होना बताया था. इस वर्ष झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इंटर तीनों संकाय का रिजल्ट मई में ही जारी कर दिया. इंटर साइंस और कॉमर्स संकाय का रिजल्ट 14 मई को जारी हुअा था. कला का रिजल्ट भी 21 मई को जारी कर दिया गया था.
सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के बाद बढ़ी परेशानी : जैक बोर्ड के साथ-साथ सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट जारी हुए लगभग एक माह होने को है. विश्वविद्यालय में सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के बाद स्नातकोत्तर और स्नातक दोनों की परीक्षा समय पर नहीं हो पा रही है. स्नातकोत्तर का सत्र नियमित करने के लिए विवि सेमेस्टर तीन की परीक्षा समाप्त होने के मात्र डेढ़ माह के अंदर समेस्टर चार की परीक्षा ले रहा है. विद्यार्थियों को सही से परीक्षा की तैयारी करने का भी अवसर नहीं मिला. एक ओर विवि सत्र नियमित करने के लिए डेढ़ माह में परीक्षा ले रहा है, वहीं समय रहने के बाद भी नामांकन पूरी कर कक्षा शुरू नहीं कर रहा है.
राज्यपाल से मिलेंगे विवि के कुलपति
रांची. विश्वविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया को लेकर कुलपति जल्द ही राज्यपाल से मिलेंगे. गत वर्ष चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन लेने में हुई परेशानी और इस वर्ष की तैयारी के बारे में जानकारी देंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार चांसलर पाेर्टल के माध्यम से नामांकन की इस वर्ष भी पुख्ता तैयारी नहीं है. पोर्टल के प्रतिनिधि द्वारा नामांकन को लेकर विषय से संबंधित विस्तृत जानकारी मांगी जा रही है, जबकि पोर्टल के प्रतिनिधि को गत वर्ष विस्तृत जानकारी दी गयी थी. उल्लेखनीय है कि गत वर्ष नामांकन प्रक्रिया पूरी करने में विवि को तीन माह से अधिक का समय लग गया था. इस कारण कक्षाएं अक्तूबर में जाकर शुरू हुई थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement