रांची : रांची नगर निगम ने अल्टीमेटम जारी किया है कि जिन फुटपाथ दुकानदारों को अटल स्मृति वेंडर मार्केट में दुकानें आवंटित की गयी हैं, वे 15 दिनों के अंदर अपनी जगह पर शिफ्ट हो जायें. इस आदेश को नहीं माननेवाले दुकानदारों का आवंटन रद्द कर दिया जायेगा. वेंडर मार्केट में शिफ्ट होने से पहले फुटपाथ दुकानदारों को नगर निगम के साथ एकरारनामा भी करना होगा.
Advertisement
15 दिन में वेंडर मार्केट में दुकानें लगा लें, वरना रद्द कर दिया जायेगा आवंटन
रांची : रांची नगर निगम ने अल्टीमेटम जारी किया है कि जिन फुटपाथ दुकानदारों को अटल स्मृति वेंडर मार्केट में दुकानें आवंटित की गयी हैं, वे 15 दिनों के अंदर अपनी जगह पर शिफ्ट हो जायें. इस आदेश को नहीं माननेवाले दुकानदारों का आवंटन रद्द कर दिया जायेगा. वेंडर मार्केट में शिफ्ट होने से पहले […]
नगर निगम द्वारा चिह्नित फुटपाथ दुकानदारों के लिए जो एकरारनामा तैयार किया गया है, उसके तहत फुटपाथ दुकानदार को तीन साल के लिए ही दुकानें आवंटित की जायेंगी. तीन साल बाद में अगर उसके चरित्र को अच्छा पाया गया, तो उसे दोबारा तीन साल के लिए एक्सटेंशन दिया जायेगा. इसके अलावा इसमें यह शर्त रखी गयी है कि दुकानदार ग्राहकों से अच्छा व्यवहार करेगा. ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार करने पर भी उसका आवंटन रद्द कर दिया जायेगा. दुकानदार को प्रतिमाह मेंटनेंस चार्ज के रूप में 500 रुपये देने होंगे.
एकरारनामा की शर्तों से दुकानदार संघ नाराज
नगर निगम द्वारा फुटपाथ दुकानदारों के लिए बनाये गये एकरारनामा पर झारखंड फुटपाथ दुकानदार संघ ने कड़ा एतराज जताया है. संघ के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि तीन साल के लिए दुकानें आवंटित करने से दुकानदार के मन में हमेशा भय समाया हुआ रहेगा. इसलिए इसे बढ़ाकर लाइफटाइम किया जाना चाहिए. इसके अलावा एक शर्त यह भी है कि जिसे दुकान आवंटित होगी, उसे ही दुकान चलाना है. ऐसे में जो दुकानदार होंगे, वह तो जीवन में कभी अपने परिचितों के घर भी नहीं जा सकेंगे.
दुकान में शिफ्ट होने से पहले दुकानदार को नगर निगम के साथ करना होगा एकरारनामा
तीन साल के लिए ही आवंटित की जायेगी दुकान, ग्राहक से दुर्व्यवहार पर रद्द होगा आवंटन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement