Advertisement
रांची : फिर वहीं हुआ गड्ढा, जहां होती है दुर्घटना
रांची : बरियातू रोड के उस स्पॉट पर फिर गड्ढा हो गया है, जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. इस मार्ग पर वनवासी कल्याण केंद्र के पास जलापूर्ति वाले पाइप लाइन के लीकेज के कारण हमेशा सड़क टूट जाती है. धीरे-धीरे यहां गड्ढा हो जाता है. दो साल में कई बार यहां यह स्थिति हुई है. […]
रांची : बरियातू रोड के उस स्पॉट पर फिर गड्ढा हो गया है, जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. इस मार्ग पर वनवासी कल्याण केंद्र के पास जलापूर्ति वाले पाइप लाइन के लीकेज के कारण हमेशा सड़क टूट जाती है. धीरे-धीरे यहां गड्ढा हो जाता है. दो साल में कई बार यहां यह स्थिति हुई है. जब बड़ी दुर्घटना होती है, तो सब जागते हैं और इसे दुरुस्त कराया जाता है. पिछली बार एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर वनवासी कल्याण केंद्र के चहारदीवारी को तोड़ते हुए अंदर घुस गया था. वहीं, कई वाहनों के संतुलन खोने पर छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं.
तब काफी हल्ला हुआ, तो पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने लीकेज को बंद कराया. अब फिर लीकेज के कारण यहां गड्ढा हो गया है. यह गड्ढा हर दिन-ब-दिन बड़ा होता जा रहा है, जो दुर्घटनाअों को आमंत्रित कर रहा है. खास कर रात में यह गड्ढा पता ही नहीं चलता है, जिससे ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement