Advertisement
सीबीएसइ रिजल्ट : आयुषी, शुभम, शशांक, स्नेहल अव्वल
डीपीएस, जेवीएम श्यामली और डीएवी गांधीनगर के विद्यािर्थयों का दिखा जलवा रांची : सीबीएसइ ने सोमवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. पर राजधानी के स्कूलों ने अंकाें का हिसाब अलग-अलग तरीके से निकाल कर मीडिया काे रिजल्ट जारी किया है. अगर स्कूलाें के दावे काे सही माना जाये, ताे डीपीएस की आयुषी […]
डीपीएस, जेवीएम श्यामली और डीएवी गांधीनगर के विद्यािर्थयों का दिखा जलवा
रांची : सीबीएसइ ने सोमवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. पर राजधानी के स्कूलों ने अंकाें का हिसाब अलग-अलग तरीके से निकाल कर मीडिया काे रिजल्ट जारी किया है. अगर स्कूलाें के दावे काे सही माना जाये, ताे डीपीएस की आयुषी सारंगी 99 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बन गयी हैं. इन्हें 495 अंक मिले हैं.
हालांकि सीबीएसइ से प्रभात खबर काे जाे टॉप थ्री की सूची मिली है, उसके मुताबिक जेवीएम श्यामली के शशांक कुमार व डीएवी पब्लिक स्कूल गांधी नगर के छात्र शुभम ठाकुर को 494 अंक मिले हैं. इस तरह इनका प्रतिशत 98.8 है.
इस आधार पर इन स्कूलों के बच्चे स्टेट टॉप टेन में पहले स्थान पर हैं. बताया जाता है कि कुछ स्कूलों ने टॉप फाइव के अंक के आधार पर प्रतिशत निकाला है, जबकि कुछ स्कूलों ने एडिशनल विषय को प्रतिशत में शामिल कर दिया है. कुछ स्कूलाें ने सभी छह विषयाें के आधार पर रिजल्ट जारी किया है. अलग-अलग तरीके से रिजल्ट तैयार किये जाने से प्रतिशत में काफी अंतर आ गया है. हालांकि इस संबंध में स्कूलाें के अलग-अलग तर्क भी दिये जा रहे हैं. स्कूलाें ने जाे दावा किया है, उसके मुताबिक यहां टॉपराें की सूची प्रकाशित की जा रही है.
डीएवी धुर्वा के अमन बने टॉपर, 107 विद्यार्थियों को मिल पाई सफलता
रांची : डीएवी धुर्वा के 10वीं का परिणाम अच्छा रहा़ स्कूल के अमन कुमार आर्या 97.2 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बने़ 107 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और सभी ने सफलता हासिल की़
ये हैं टॉपर
अमन कुमार आर्या 97.2 %
कोमल रानी 91.6 %
रोहित राज 90.6 %
अदिति 88.6 %
नेहाल सिंह 87.6 %
इस वर्ष का परिणाम पिछले साल की तुलना में काफी अच्छा रहा है़ यह सफलता बच्चों के कठिन परिश्रम, अभिभावकों के सहयोग और शिक्षकों के मार्ग दर्शन से संभव हुआ है़
कंचन सिंह
गुरुनानक स्कूल में 45 विद्यार्थियों को मिले 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक
रांची़ गुरुनानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 10वीं विद्यार्थियों का परिणाम शत प्रतिशत रहा़ स्कूल के 45 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिला है़ सफक अंबीर 98.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी़
ये हैं टॉपर
सफक अंबीर : 98.4 %
अब्रीन निशा : 97.4 %
बुशरा मोबीन : 97.4 %
कैफ खान : 97.2 %
प्रिया कुमारी : 97 %
अदिती दास: 97 %
निशु कुमारी : 97 %
यह परीक्षा परिणाम में बच्चों की मेहनत का नतीजा है़ इसमें अभिभावकों और शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा़ उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी को बधाई़
डॉ मनोहर लाल
नीरजा सहाय डीएवी की अिभज्ञा व ज्योित को िमले 94.8 प्रतिशत अंक
रांची़ : नीरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल कांके का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. अभिज्ञा केशरी व ज्योति गुप्ता 94.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में प्रथम, कृति राज 94.6 प्रतिशत के साथ द्वितीय और नेहा सिंह व सिम्मी कुमारी 94.4 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहीं. 15 छात्रों के अंक 90 प्रतिशत से ऊपर रहा. प्राचार्य एसके मिश्रा ने खुशी जाहिर की है. अभिज्ञा केशरी ने यह सफलता स्वाध्याय से अर्जित की है. वह कभी भी ट्यूशन या कोचिंग का सहारा नहीं ली. अभिज्ञा व ज्योति ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों व माता–पिता को दिया है.
इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के अंिकत को 92.6 प्रतिशत अंक
रांची़ : कांके रोड स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों का प्रदर्शन 10वीं की परीक्षा में अच्छा रहा़ अंकित कुमार 92.6 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉपर बने़ प्राचार्या मनीषा त्रिपाठी दुबे और उप प्राचार्या विनीता तिवारी ने बच्चाें को बधाई दी है़
ये हैं टॉपर
कुमार अंकित 92.6 %
आशिष उरांव 90 %
साहिल 89.8 %
रिया कुमारी 89.8 %
उत्सव कुमार 89.6 %
आरटीसी उच्च विद्यालय बूटी के पवन महतो को 93.8 प्रतिशत अंक
रांची : आरटीसी उच्च विद्यालय पानी टंकी बूटी का शत प्रतिशत परीक्षाफल रहा.पवन कुमार महतो 93.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बने. वही संगीत कुमारी 93.6 व अपर्णा मिश्रा 92.2 प्रतिशत अंक लाकर अव्वल रहे. 225 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी़ इसमें 186 प्रथम श्रेणी और 39 विद्यार्थी द्वितीय स्थान प्राप्त हुए. विद्यालय के निदेशक रुद्र नारायण महतो ने शत प्रतिशत उतीर्ण होने पर खुशी जाहिर की है.
जवाहर नवोदय विद्यालय मेसरा का परीक्षाफल रहा शत-प्रतिशत
रांची़ : जवाहर नवोदय विद्यालय मेसरा का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा. टॉप टेन में सात लड़कियां शामिल हैं. ऋतु कुमारी 95 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में टॉपर रही. वहीं मास्टर आलेख कुमार 94.6, शिवानी कुमारी 94, ऋषि खलखो 93.4, अदिति आर्या 93.2, स्वाति शर्मा 93, समर नौशीन 92.4, अंकिता प्रिया 91.8, प्रिंस कुमार 91.6, प्रतिमा प्रिया 90.8 प्रतिशत अंक लाये. कुल 83 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 77 प्रथम व चार द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. विद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार मोदी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा िक अगर विद्यार्थी मन लगाकर मेहनत करेंगे और अपने लक्ष्य पर ध्यान लगायेंगे, तो सफलता निश्चित रूप से मिलेगी. उन्हें आनेवाले समय में और भी कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.
विकास विद्यालय नेवरी के प्रियरंजन को 96.6 प्रतिशत अंक हासिल
रांची़ : विकास विद्यालय नेवरी में प्रिय रंजन ने 96.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय टॉपर बना. वही मंशी पंत व अंशुली आर्या ने 96.2 तथा हेमंत अग्रवाल ने 95 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया. अंशुली आर्या ने आइटी ने 100 में 100 नंबर हासिल किये़ विद्यालय में 72 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए़ इसमें सभी ने सफलता हासिल की.प्रिय रंजन ने अंग्रेजी में 99 व हिंदी में 96 प्रतिशत,मंशी पंत ने संस्कृत में 99,हेमंत अग्रवाल ने विज्ञान में 99, गणित में 97,अंशुली आर्या ने सामाजिक विज्ञान में 99 व आइटी में 100 प्रतिशत अंक लाये.
केंद्रीय विद्यालय नामकुम के विवेक और के अर्चना को 96 प्रतिशत अंक
रांची : सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय नामकुम का शानदार प्रदर्शन रहा. यहां का परीक्षाफल 100 प्रतिशत रहा. स्कूल के विवेक कुमार और के. अर्चना ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किये और संयुक्त टॉपर रहे. दूसरे स्थान पर रही दिव्या रानी को 93.8 प्रतिशत अंक मिले.
तीसरे व चौथे स्थान पर रही मुस्कान कुमारी व सुहानी शर्मा को क्रमश 93 व 92.4 प्रतिशत अंक मिले. विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए स्कूल की प्राचार्य ओडिल सुशीला मिंज बताया कि इस वर्ष उनके स्कूल से 68 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे. सभी उत्तीर्ण रहे हैं. उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा आगे भी इसी प्रकार अपने प्रदर्शन को बनाये रखने की सलाह दी.
आर्मी पब्लिक स्कूल के सभी िवद्यािर्थयों को प्रथम श्रेणी
रांची़ : स्कूल के विद्यार्थियों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. स्कूल के करीब सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल की है.
ये हैं टॉपर
स्नेहा कुमारी 96 %
इशिका कुमारी 95.6 %
लवली कुमारी 95.2 %
आयुशी सिन्हा 95 %
सिंधु कुमारी 95 %
विद्यार्थियों को उनके परिश्रम का परिणाम मिला है. आगे भी यह सभी विद्यार्थी बेहतर करे इसकी शुभकामनाएं. बच्चों की सफलता के पीछे शिक्षकों का बहुमूल्य योगदान है.
– अभय कुमार सिंह, प्राचार्य
संत माइकल्स स्कूल के 161 विद्यार्थियों को िमली प्रथम श्रेणी
रांची : स्कूल के विद्यार्थियों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल की है. स्कूल के 161 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से सभी प्रथम श्रेणी से सफल हुए हैं.
ये हैं टॉपर
नंदनी प्रिया 98.6 %
जूही रंजन 98 %
मानसी सिंह 97.6 %
हर्ष कुमार 97.6 %
शिवम कुमार 97.4 %
सौम्यजीत सिंह 97.4 %
प्राचार्या ने कहा
बच्चों ने अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया है. इसके पीछे शिक्षकों का मार्गदर्शन जरूरी था. अभिभावकों ने भी बच्चों को पूर्ण रूप से आजादी दी थी ताकि बच्चे अपने हिसाब से परीक्षा की तैयारी कर सके. आने वाले दिनों में ये विद्यार्थी और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
– सुजाता कौर, प्राचार्या
राजधानी टॉप टेन की सूची
नाम स्कूल प्रतिशत
आयुषी सारंगी डीपीएस 99
शुभम ठाकुर डीएवी गांधीनगर 98.8
शशांक कुमार जेवीएम श्यामली 98.8
स्नेहल मिश्रा डीपीएस 98.8
प्रवीण राज ब्रिजफोर्ड स्कूल 98.8
अभिषेक डीएवी कपिलदेव 98.8
अोम शुभम पति डीपीएस 98.8
यश राज डीपीएस 98.6
प्रियंका रंजन डीपीएस 98.6
अद्या अदिति परिदा डीपीएस 98.4
चैतन्य एस अग्रवाल डीपीएस 98.4
किंग प्रिंस गुप्ता मनन विद्या 98.4
शफीक अंबर गुरुनानक स्कूल 98.4
हर्ष कुमार डीएवी बरियातू 98.4
गिरिश लोढा ब्रिजफोर्ड स्कूल 98.4
अंकित कुमार ब्रिजफोर्ड स्कूल 98.4
अभिषेक वत्स जेके इंटरनेशनल स्कूल 98.4
देवेश डीपीएस 98.2
इप्सिता सुरभि डीपीएस 98.2
नंदिनी मारू डीपीएस 98.2
राहुल कुमार डीपीएस 98.2
तान्या डीपीएस 98.2
अदिति सिन्हा डीएवी हेहल 98.2
शालिनी राय जेवीएम श्यामली 98.2
श्रेया भारती डीएवी बरियातू 98.2
अनुराज भास्कर डीएवी बरियातू 98.0
शबा आफरीन सच्चिदानंद ज्ञान भारती 98.0
रितु प्रिया डीएवी गांधीनगर 98.0
स्वर्णदीप सहाय टेंडर हर्ट 98.0
अादित्य देव पांडेय टेंडर हर्ट 98.0
शक्ति प्रिया ब्रिजफोर्ड स्कूल 97.8
योगिता कुमारी डीएवी बरियातू 97.8
अदिति श्रेया डीपीएस 97.8
अंशिथा डीपीएस 97.8
शोभना एश्र्वर्या डीपीएस 97.8
वैष्णवी डीपीएस 97.8
वेदांता शरण डीपीएस 97.8
नवनीत सागर अॉक्सफोर्ड स्कूल 97.8
इशिजा प्रियांशा सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल 97.8
कुमार अादित्य डीपीएस 97.6
शिवांगी सिन्हा डीपीएस 97.6
अर्चिता प्रियांश सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल 97.6
वेंकटेश मोदी सुरेंदनाथ सेंटेनरी स्कूल 97.6
विदुषी जैन सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल 97.6
नंदिनी सिन्हा डीएवी गांधीनगर 97.6
सुहानी प्रिया डीएवी गांधीनगर 97.6
नेहा गुप्ता ब्रिजफोर्ड स्कूल 97.6
सान्या अंबष्ठ डीएवी हेहल 97.6
अवनि जेवीएम श्यामली 97.6
सतीश पांडेय जेवीएम श्यामली 97.6
अंशिथा जायसवाल डीपीएस 97.4
बुसारा मोबीन गुरुनानक स्कूल 97.4
तनिष्क तुलसी ब्रिजफोर्ड स्कूल 97.4
बसंत मेहता ब्रिजफोर्ड स्कूल 97.4
प्रगति अग्रवाल ब्रिजफोर्ड स्कूल 97.4
कोयल हेंब्रम डीपीएस 97.2
बसंत कुमार डीपीएस 97.2
अनुराग शर्मा डीपीएस 97.2
वैष्णवी वर्मा डीपीएस 97.2
रिया तनिष्का डीएवी गांधीनगर 97.2
हर्ष सिंह डीएवी गांधीनगर 97.2
सयान घोष डीएवी कपिलदेव 97.2
अर्णव जेवीएम श्यामली 97.2
स्नेहा बर्मन अॉक्सफोर्ड स्कूल 97.2
रौशन कुमार अॉक्सफोर्ड स्कूल 97.2
कैफ खान गुरुनानक स्कूल 97.2
अमन कुमार आर्या डीएवी धुर्वा 97.2
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement