रांची : प्रभात खबर की अोर से चार मई 2019 (शनिवार) को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राजधानी रांची में मार्च निकाला जायेगा. वोट करें, देश गढ़ें अभियान के तहत मतदाताअों को जागरूक करने के लिए प्रभात खबर की यह एक पहल है. इस अभियान को सफल बनाने में आप सबों का योगदान आवश्यक है. इसलिए अभियान से जुड़ने के लिए अपने संगठन, संस्थानों का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
प्रभात खबर सभी लोगों से इस अभियान में जुड़ने की अपील भी करता है. कई संगठनों ने अभियान से जुड़ने की सहमति प्रदान की है. आप भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करा सकते हैं. इसके लिए मोबाइल नंबर 9431356937 पर संपर्क कर अपनी संस्था का नाम दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा मेल आइडी ([email protected]) पर अपनी सहमति भेज सकते हैं.
इन संगठनाें ने दी सहमति : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन, राजस्थान मित्र मंडल, मारवाड़ी ब्राह्मण सभा, अंजुमन इसलामिया, रांची गुजराती समाज, साईं परिवार हिनू, मारवाड़ी युवा मंच की रांची शाखा, बहावलपुरी पंजाबी समाज, बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति, शास्त्री मार्केट एसोसिएशन, मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा, मारवाड़ी महिला मंच, लायंस क्लब ऑफ रांची फेमिना, रांची जिला रौनियार वैश्य सभा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, युवा दस्ता, स्त्री धन, लोक सेवा समिति, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, झारखंड छात्र मोरचा, चौधरी सेवा संघ, झारखंड कलवार-कलचुरी महासंघ, झारखंड प्रदेश डीजल अॉटो चालक संघ (अर्जुन गुट व दिनेश सोनी गुट) व राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ.

