Advertisement
लोकतंत्र का महापर्व : ….जब गर्मी से बेहोश हो गये कई मतदान कर्मचारी, कुछ रिम्स भेजे गये
मोरहाबादी के बिरसा स्टेडियम से मांडर विधानसभा के लिए रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां कड़ी धूप की वजह से हुई परेशानी, कई मतदानकर्मियों को रिम्स भेजना पड़ा 25 मतदानकर्मी रहे अनुपस्थित, उपायुक्त ने कहा : ऐसे लोगों पर होगी कार्रवाई अनुपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों की जगह रिजर्व कर्मियों को मांडर भेजा गया शाम तक रवाना होती […]
मोरहाबादी के बिरसा स्टेडियम से मांडर विधानसभा के लिए रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां
कड़ी धूप की वजह से हुई परेशानी, कई मतदानकर्मियों को रिम्स भेजना पड़ा
25 मतदानकर्मी रहे अनुपस्थित, उपायुक्त ने कहा : ऐसे लोगों पर होगी कार्रवाई
अनुपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों की जगह रिजर्व कर्मियों को मांडर भेजा गया
शाम तक रवाना होती रही पोलिंग पार्टियां, डीटीओ कर रहे थे वाहनों को डिस्पैच
रांची : मोरहाबादी के बिरसा स्टेडियम से रविवार को पोलिंग पार्टियों को मांडर विधानसभा के लिए रवाना किया गया. कड़ी धूप की वजह से मतदान कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. गर्मी की वजह से लगभग 40 लोग बीमार हो गये. इनमें से कई बेहोश हो गये. कई कर्मियों का ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया. वैसे कर्मियों को इलाज के लिये तत्काल रिम्स भेजा गया.
इधर, देर शाम तक पोलिंग पार्टियां रवाना होती रहीं. वहीं, सेक्टर मजिस्ट्रेट व माइक्रो लेवल अधिकारियों को दिन के 10 बजे ही मांडर के लिए रवाना कर दिया गया. सारे लोग सुबह आठ बजे मोरहाबादी मैदान पहुंच चुके थे. पोलिंग पार्टी नंबर 1-35 में पांच लोग अनुपस्थित रहे. जबकि, पोलिंग पार्टी नंबर 36 से 70 में कुल 12, पोलिंग पार्टी नंबर 71 से 105 तक में दो व 106 से 140 तक में छह लोग अनुपस्थित रहे. वहीं, जो लोग अनुपस्थित रहे उनके खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही गयी.
अनुपस्थित रहने वाले मतदान पदाधिकारियों व कर्मियों की जगह रिजर्व में रखे गये पदाधिकारियों व कर्मियों को मांडर भेजा गया. उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि जो मतदान कर्मी या अधिकारी अनुपस्थित पाये गये हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अनुपस्थित रहने वालों में 25 लोग शामिल हैं. इनमें एक पीठासीन पदाधिकारी भी शामिल हैं.
बताया गया कि सेक्टर व माइक्रो मजिस्ट्रेटों में एक भी रिप्लेसमेंट नहीं रहा. वहीं, दूसरी ओर चुनाव के लिए पकड़े वाहनों में पोलिंग पार्टियों को मांडर भेजा गया. छोटे वाहनों में सेक्टर मजिस्ट्रेटों को भेजा गया. वहीं, बसों से पोलिंग पार्टियों देर शाम रवाना किया गया. मोरहाबादी मैदान में डीटीओ संजीव कुमार ने खुद मौजूद रह कर वाहनों को डिस्पैच किया. ड्राइवर व खलासी को खुराकी भी दी गयी.
अनुपस्थित रहनेवालों का नाम बार-बार पुकारा जा रहा था
मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबाॅल स्टेडियम में पोलिंग पार्टियों की भीड़ रही. वहीं, जो लोग अनुपस्थित थे, उनके नाम बार-बार एनाउंस किये जा रहे थे.
कई मतदान कर्मी दिखे तनाव में
मांडर के कई इलाके जैसे नरकोपी, लापुंग, इटकी आदि में नक्सलियों का प्रभाव रहा है. इसको लेकर कई कर्मी तनाव में दिखे. वहीं, दूसरी ओर कर्मियों में उत्साह भी दिखा, उनका कहना था कि लोकतंत्र का महापर्व है, इसमें हरेक लोगों की सहभागिता होनी चाहिए.
हेल्थ कैंप भी लगाया गया था
मतदान कर्मियों के लिए स्टेडियम में हेल्थ कैंप भी लगाया गया था. कैंप में डॉ एस बास्के द्वारा मतदान कर्मियों की जांच की जा रही थी. कैंप में कर्मचारियों की प्रारंभिक जांच की जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement