रांची : रांची संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों ने पहले चरण में हुए खर्च का लेखा-जोखा व्यय कोषांग में जमा कर दिया है. 20 में 16 प्रत्याशियों ने ही खर्च का लेखा-जोखा सौंपा है.
इनमें चार प्रत्याशियों ने अब तक पहले चरण का लेखा-जोखा व्यय कोषांग में जमा नहीं किया है. पहले चरण में जिन प्रत्याशियों ने खर्च का लेखा-जोखा जमा किया है, उनमें राजग प्रत्याशी संजय सेठ सबसे आगे रहे हैं.
वहीं, महागठबंधन प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय दूसरे और निर्दलीय प्रत्याशी रामटहल चौधरी तीसरे नंबर पर हैं. संजय सेठ ने 4,13,200 रुपये खर्च किये हैं. वहीं, सुबोधकांत सहाय ने अब तक 1.58 लाख रुपये खर्च किये हैं.
जबकि, निर्दलीय प्रत्याशी रामटहल चौधरी अब तक 1,28,041 रुपये खर्च कर चुके हैं. अगर पार्टी स्तर पर गौर किया जाये, तो खर्च के मामले में बसपा प्रत्याशी विद्याधर प्रसाद तीसरे नंबर पर हैं. वहीं, सबसे कम निर्दलीय प्रत्याशी राजू महतो ने खर्च किये हैं.
उन्होंने अब तक 25,472 रुपये खर्च किये हैं. यह सारे खर्च 25 अप्रैल तक के हैं. अब तक सारे प्रत्याशियों द्वारा पहले चरण में कुल 11 लाख 06 हजार 864 रुपये खर्च किये गये हैं. इन प्रत्याशियों को चार चरण में खर्च का ब्योरा सौंपना होगा. इसके लिये तिथि निर्धारित कर दी गयी है. प्रत्याशियों को 29 अप्रैल, तीन मई व 29 मई को खर्च का ब्याेरा सौंपना होगा.
- संजय सेठ ने 4,13,200 रुपये व सुबोधकांत सहाय ने 1,58,000 रुपये खर्च किये
- सबसे कम निर्दलीय प्रत्याशी राजू महतो ने 25,472 रुपये खर्च किये
- 20 में 16 प्रत्याशियों ने पहले चरण के खर्च का ब्योरा सौंपा
प्रत्याशियों द्वारा किये गये खर्च का ब्योरा
प्रत्याशी किया गया खर्च
विद्याधर प्रसाद 26,906 रुपये
संजय सेठ 4,13,200 रुपये
सुबोधकांत सहाय 1,58,000 रुपये
अमर कुमार महतो अनुपस्थित
आलोक कुमार 26,500 रुपये
परमेश्वर महतो 29,527 रुपये
रंजीत महतो 27,055 रुपये
रामजीत महतो 32,375 रुपये
विकास चंद्र शर्मा 27,500 रुपये
सिधेश्वर सिंह 35,000 रुपये
प्रत्याशी किया गया खर्च
सुनीता मुंडा अनुपस्थित
अंजनी पांडे अनुपस्थित
जय प्रकाश प्रसाद 29,053 रुपये
जितेंद्र ठाकुर 32,730 रुपये
नंद किशोर यादव 30,350 रुपये
राजू महतो 25,472 रुपये
राजेश कुमार 37,635 रुपये
राजेश थापा अनुपस्थित
रामटहल चौधरी 1,28,041 रुपये
सतीश सिंह 47,520 रुपये