Advertisement
झारखंड हाइकोर्ट ने जिला जज प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया
हेसल-कांके रोड योजना पर अब तक नहीं हुआ निर्णय रांची : नये वित्तीय वर्ष में भी हेसल होते हुए कांके रोड निकालने की परियोजना पर कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है. इस पर किसी तरह का विचार-विमर्श नहीं किया जा रहा है. ऐसे में यह योजना लटकी रह जायेगी. पथ निर्माण विभाग ने पिछले […]
हेसल-कांके रोड योजना पर अब तक नहीं हुआ निर्णय
रांची : नये वित्तीय वर्ष में भी हेसल होते हुए कांके रोड निकालने की परियोजना पर कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है. इस पर किसी तरह का विचार-विमर्श नहीं किया जा रहा है. ऐसे में यह योजना लटकी रह जायेगी. पथ निर्माण विभाग ने पिछले वित्तीय वर्ष में रातू रोड मुख्यमार्ग से हेसल होते हुए कांके रोडतक सड़क निकालने के लिएसर्वे कराया था. इसके तहत कांके डैम में फोर लेन सड़क निर्माणपर विचार किया जा रहा था. इसका डीपीआर भी बनवाया जा रहाहै.
स्थल सर्वे करके रिपोर्ट भी तैयार करायी गयी थी. विभाग की यह परिकल्पना थी कि इसके निर्माण से रातू रोड मुख्यमार्ग पर से अत्यधिक ट्रैफिक को कम किया जा सकेगा. कांके रोड की ओर जाने वाले लोग सीधे पुल से होते हुए कांके रोड की ओर निकल जायेंगे, पर यह योजना धरी रह गयी. इस पर आगे कुछ नहीं हुआ. अचानक पथ निर्माण विभाग ने योजना को छोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement