Advertisement
रांची : लालच में नहीं, स्वविवेक से करें मतदान : पद्मश्री भगत
झारखंड स्वैच्छिक संगठन का मतदाता जागरूकता अभियान शुरू रांची : पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर ही लोकतंत्र को मजबूती प्रदान कर सकते हैं. हमें किसी लालच में नहीं बल्कि स्वविवेक से मताधिकार का प्रयोग करना है. चुनाव देश की एकता, परंपरा व राष्ट्र की अस्मिता बचाये रखने […]
झारखंड स्वैच्छिक संगठन का मतदाता जागरूकता अभियान शुरू
रांची : पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर ही लोकतंत्र को मजबूती प्रदान कर सकते हैं. हमें किसी लालच में नहीं बल्कि स्वविवेक से मताधिकार का प्रयोग करना है. चुनाव देश की एकता, परंपरा व राष्ट्र की अस्मिता बचाये रखने का संघर्ष है. यह व्यक्तियों का नहीं, विचारधाराओं का संघर्ष है. देश एकजुट रहे, नौजवानाें का भविष्य खुशहाल रहे, इसके लिए अपने विवेक से मतदान करने की जरूरत है.
वे झारखंड स्वैच्छिक संगठन के राज्य स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत के मौके पर डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण व शोध संस्थान सभागार में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक संगठनाें के पास लोगों से संवाद करने की ताकत है. वे उन्हें जागरूक करें. बौद्धिकता और विचारधारा की बात करनेवाले यदि मतदान नहीं करते, तो उनकी सारी बौद्धिकता और विचारधारा निरर्थक है. देश में बंदूक से नहीं, मतदान से ही क्रांति या परिवर्तन संभव है़
एटसेक झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष प्रशांत कर्ण ने कहा कि राजनीति के अपराधीकरण और भ्रष्टाचार के कारण लोग मतदान के प्रति उदासीन हो रहे हैं. पर यह समझने की जरूरत है कि समस्या को ऐसे ही छोड़ देना उसे बढ़ावा देना है. एचइसी के पूर्व सीएमडी अभिजीत घोष ने कहा कि भारत एक युवा देश है. वे आगे बढ़ कर मतदान करें. रानी कुमारी ने कहा कि दिव्यांग व वंचितों के मुद्दे चुनावी एजेंडा में शामिल होने चाहिए.
इसके अतिरिक्त एएन पांडेय, मदन कुमार साहू, कालेश्वर मंडल, जयप्रकाश शाही, पहली बार की वोटर गुड़िया कुमारी, निखिलेश, बबीता झा, धीरज कुमार पांडेय व अजय कुमार ने भी विचार रखे. इससे पूर्व संगठन के सचिव संजय कुमार मिश्रा ने प्रतिभागियों का स्वागत किया. मौके पर जिला स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने के लिए विस्तृत रणनीति बनायी गयी. प्रमंडल व जिला स्तरीय प्रभारियों की घोषणा भी हुई़ ये प्रभारी स्वयंसेवी जागरूकता अभियान चलायेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement