27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रामकथा से हम अपनी व्यथा दूर कर सकते हैं : महामंडलेश्वर राम दास जी

रांची : पूज्य संत 1008 महामंडलेश्वर राम दास जी महाराज फलाहारी बाबा की श्री राम कथा सोमवार से राजेंद्र भवन स्थित सेक्टर दो में आरंभ हुई़ कथा स्थल को अयोध्या नगरी धाम की उपाधि दी गयी है. सर्वप्रथम स्वामी जी ने प्रभु का पूजन कराया. स्वामी जी ने अपने प्रवचन में कहा कि इस घोर […]

रांची : पूज्य संत 1008 महामंडलेश्वर राम दास जी महाराज फलाहारी बाबा की श्री राम कथा सोमवार से राजेंद्र भवन स्थित सेक्टर दो में आरंभ हुई़ कथा स्थल को अयोध्या नगरी धाम की उपाधि दी गयी है. सर्वप्रथम स्वामी जी ने प्रभु का पूजन कराया. स्वामी जी ने अपने प्रवचन में कहा कि इस घोर कलयुग में राम कथा के सिवा कोई कथा नहीं है.
रामकथा से हम अपनी व्यथा दूर कर सकते हैं. भजन गाते हुए उन्होंने ठाकुर हमारे अवध बिहारी हम हैं अवध बिहारी …. गाते हुए कहा कि श्री राम कथा से ही हम अंदर के क्लेश को धो सकते हैं. उन्होंने इसकी महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला अौर कहा कि परमात्मा ने 84 लाख योनियों में नर योनि को ही श्रेष्ठ बनाया है. उन्होंने कहा कि भवसागर से पार होना चाहते हैं, तो श्री राम कथा ही एक मात्र साधन है.
मंगलवार को संध्या पांच बजे से फिर कथा आरंभ होगी. इससे पूर्व मुख्य यजमान अनिल कुमार शर्मा व उनकी पत्नी सीमा शर्मा ने प्रभु का पूजन संकल्प करते हुए महाराज जी का नमन किया. इसमें उनके अलावा अमित पांडे, बंटी गुहा, चंदन सिंह, श्याम झा, धर्मेंद्र तिवारी सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें