10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : झोला टांगने वाले नेता जी लगे किनारे, मैडम को मिला टिकट

रांची : गप्पू चचा को अब चैन मिला. रांची, चतरा, कोडरमा की घोषणा आखिर भाजपा ने कर ही दी. कांग्रेस भी चतरा और रांची में पहले ही घोषणा कर चुकी है. कोडरमा से बाबूलाल लड़ेंगे. यानी सीन अब साफ हो गया है. गप्पू चचा रात-रात तक जगे रहते थे कि पता नहीं कब घोषणा कर […]

रांची : गप्पू चचा को अब चैन मिला. रांची, चतरा, कोडरमा की घोषणा आखिर भाजपा ने कर ही दी. कांग्रेस भी चतरा और रांची में पहले ही घोषणा कर चुकी है. कोडरमा से बाबूलाल लड़ेंगे. यानी सीन अब साफ हो गया है.
गप्पू चचा रात-रात तक जगे रहते थे कि पता नहीं कब घोषणा कर दे. अब दिन में घोषणा हो गयी. अब गप्पू चचा गिरिनाथ को लेके परेशान हैं. उ बेचारा न ऐने का रहा, न उने का. राजद से भी बाहर हुए कि इधर से टिकट मिल जायेगा पर सुनील सिंह फिर बाजी मार लिये. कहां तो उनका टिकट कटना था, पर ऐसा सेटिंग किया कि टिकट बच गया.
मैडम तो टिकट की गारंटी पर ही आयी थी, सो मिल गया. बेचारे झोला टांगने वाले नेता जी को किनारे लगवा दिया. गप्पू चचा कहते हैं कि रांची में संजइया तो गजबे हाइ जंप मारा. महानगर अध्यक्ष था, खादी बोर्ड लिया और अब ऐके बार हाइ जंप मारके सीधे लोकसभा का टिकट हथिया लिया. बेचारे चचा जान हाथ मलते रहे गये. उनकी घुरकी भी कोई काम नहीं आयी. गप्पू चचा कह रहे हैं कि चुनाव तो अबरी गजबे होगा. खूब मजा आयेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel