28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहेबगंज गंगा पुल के लिए चयनित चीनी कंपनी टर्मिनेट, प्रधानमंत्री ने किया था शिलान्यास

मनोज लाल सोमा-चेक कंपनी को मिला था काम एग्रीमेंट के मुताबिक काम नहीं होने से एनएचएआइ ने किया टर्मिनेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल 2017 में 2266 करोड़ की इस योजना का किया था शिलान्यास रांची : नेशनल हाइवे अथोरिटी अॉफ इंडिया (एनएचएआइ) ने साहेबगंज गंगा पुल बनाने के लिए चयनित सोना इंजीनियरिंग व चाइना […]

मनोज लाल
सोमा-चेक कंपनी को मिला था काम
एग्रीमेंट के मुताबिक काम नहीं होने से एनएचएआइ ने किया टर्मिनेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल 2017 में 2266 करोड़ की इस योजना का किया था शिलान्यास
रांची : नेशनल हाइवे अथोरिटी अॉफ इंडिया (एनएचएआइ) ने साहेबगंज गंगा पुल बनाने के लिए चयनित सोना इंजीनियरिंग व चाइना हार्बर इंजीनियरिंग कंपनी (चेक) को टर्मिनेट कर दिया है. दोनों कंपनी को ज्वाइंट वेंचर में गंगा पुल बनाने का काम मिला था. ये कंपनी चीन की है.
पुल परियोजना को लेकर एग्रीमेंट में खरा नहीं उतरने के कारण कंपनी को टर्मिनेट किया गया है. इस तरह दो साल तक के एक्सरसाइज के बाद फिलहाल पुल निर्माण का मामला लटक गया है. अब इसका काम कराने के लिए नये सिरे से टेंडर किया जायेगा. इसकी पुष्टि एनएचएआइ के अफसरों ने की है.
प्रधानमंत्री ने किया था शिलान्यास
इस परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. शिलान्यास के बाद काफी समय तक इसका काम शुरू नहीं हो सका था. सबसे पहले जमीन की समस्या हुई. जमीन की समस्या का हल निकला, तो कंपनी के लोन की समस्या आयी.
तब बताया गया कि लोन का मामला भी सुलझा लिया गया है. बाद में चीन की कंपनी से यहां काम कराने के लिए विदेश मंत्रालय की अनुमति भी ली गयी. इसके बाद भी मामला लटका रहा. सारी स्थितियों का आकलन करने के बाद कंपनी को टर्मिनेट कर दिया गया.
साहेबगंज से मनिहारी के बीच होना है पुल का निर्माण
नोट : पुल के साथ ही एक अंडर पास, चार बस पड़ाव, दो रेलवे ओवरब्रिज व एक टोल प्लाजा का भी निर्माण होना है. गंगा पुल के लिए साहेबगंज की छह और कटिहार की नौ मौजा की जमीन का अधिग्रहण किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें