28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अभी महागठबंधन में चैप्टर क्लोज नहीं हुआ है : राणा

रांची : राजद के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया. श्री राणा ने कहा कि महागठबंधन में चैप्टर क्लोज नहीं हुआ है. पलामू के साथ-साथ चतरा सीट देने के लिए पार्टी नेता तेजस्वी यादव कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल […]

रांची : राजद के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया. श्री राणा ने कहा कि महागठबंधन में चैप्टर क्लोज नहीं हुआ है. पलामू के साथ-साथ चतरा सीट देने के लिए पार्टी नेता तेजस्वी यादव कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से बात करेंगे.
पार्टी के प्रधान महासचिव संजय सिंह यादव के नेतृत्व में एक टीम महागठबंधन में शामिल दलों के नेताओं से मिल कर उन्हें पार्टी की भावना से अवगत करायेगा.
उम्मीद है कि जिस प्रकार कांग्रेस ने जमशेदपुर सीट झामुमो को दे दी है. उसी प्रकार चतरा सीट भी राजद को मिलेगा. उन्होंने कहा कि राजद नहीं चाहता है कि वोट का बिखराव हो. पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने महागठबंधन को बनाने में अहम भूमिका निभायी है.
चतरा व पलामू में चौथे चरण में चुनाव होना है. तब तक कुछ न कुछ रास्ता निकल जायेगा. राजद किसी तरह का अल्टीमेटम सहयोगी दल को नहीं देना चाहता है. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के निर्देश का पालन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा देवी ने पार्टी में कभी भी लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं जतायी.
अगर उन्हें चुनाव लड़ना ही था, तो अपनी भावना से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अ‌वगत करातीं. राजद शुरू से सेक्यूलर व सामाजिक न्याय की विचारधारा वाली पार्टी रही है. मौके पर संजय सिंह यादव, सुरेश पासवान, घूरन राम, कैलाश यादव, डॉ मनोज समेत कई नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें