रांची : नेशनल मेडिकोज अॉर्गेनाइजेशन ( एनएमअो ) की दिल्ली में हुई बैठक में आयुष्मान भारत सहित अन्य मुद्दे पर चर्चा की गयी.बैठक की अध्यक्षता डॉ विजेंद्र ने की. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए रांची से डॉ सतीश मिड्ढा व डॉक्टर ओम प्रकाश गये थे. बैठक में आयुष्मान भारत योजना में आ रही कठिनाइयों के निदान पर भी चर्चा की गयी अौर कहा गया कि छोटी-छोटी कमियों को दूर कर हमलोग गरीब मरीज की बेहतर चिकित्सा कर सकते हैं.
एम्स ऋषिकेश के निदेशक डॉक्टर ऋषि कांत, केजीएमयू के कुलपति डॉक्टर एमएल भट्ट ने भी अपनी बातें रखी. इसके अलावा देश में जूनियर व सीनियर रेसिडेंट को सम्मानजनक वेतन मिले. इसके लिए भी संस्थान प्रयास करेगा.