Advertisement
रांची :लोकसभा चुनाव में सीमावर्ती क्षेत्रों पर पुलिस की पैनी नजर
रांची : लाेकसभा चुनाव को लेकर झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलियों व अपराधियों के मूवमेंट पर विशेष चाैकसी बरती जा रही है. झारखंड के पड़ोसी राज्य बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा के अलावा उत्तर प्रदेश हैं. उत्तर प्रदेश का सिर्फ एक जिला सोनभद्र है, जो झारखंड की सीमा से सटती है. इस इलाके से […]
रांची : लाेकसभा चुनाव को लेकर झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलियों व अपराधियों के मूवमेंट पर विशेष चाैकसी बरती जा रही है. झारखंड के पड़ोसी राज्य बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा के अलावा उत्तर प्रदेश हैं.
उत्तर प्रदेश का सिर्फ एक जिला सोनभद्र है, जो झारखंड की सीमा से सटती है. इस इलाके से नक्सलियों के मूवमेंट की खबर अभी तक सामने नहीं आयी है. लेकिन अपराधियों की घुसपैठ इधर से होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. लेकिन बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा से झारखंड में नक्सलियों की घुसपैठ आये दिन होते रहती है. ऐसे में उक्त चार राज्यों की सीमा पर झारखंड पुलिस की पैनी नजर है.
जिन जिलों की सीमाएं दूसरे राज्यों से सटी हुई हैं, वहां के पुलिस कप्तान को विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है. चुनाव के मद्देनजर ही सीमावर्ती जिलों के पुलिस कप्तान इंटर स्टेट बॉर्डर क्रॉस बैठक कर नक्सलियों के मंसूबे को ध्वस्त करने के लिए रणनीति बनाकर काम कर रहे हैं.
वहीं सीमाओं को सील कर विभिन्न जगहों पर चेक पोस्ट बनाया गया है, जहां वाहनों से आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. नक्सलियों के खिलाफ सर्च के दौरान झारखंड पुलिस आसानी से पड़ोसी राज्यों की सीमा में प्रवेश कर सकते हैं.
इस पर पूर्व में ही सहमति बन गयी थी. लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए प्रदेश की एसटीएफ, जिला पुलिस, जैप, आइआरबी, आइटीबीपी, सीआरपीएफ, बीएसएफ आदि की करीब 600 कंपनियों को तैनात किये जाने की तैयारी है. अतिसंवेदनशील कहे जाने वाले नक्सल प्रभावित जिलों में केंद्रीय बलों की तैनाती होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement