Advertisement
रांची : संत पॉल कॉलेज की जमीन पर बन रहा है अपार्टमेंट
मनोज लकड़ा डायसिस के लाेगाें में है आक्राेश, बिशप बास्के आैर जयंत अग्रवाल के परिजनाें के नाम से इसमे है फ्लैट रांची : चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (सीएनआइ), छोटानागपुर डायसिस के राजधानी के बहूबाजार स्थित एक कीमती भूखंड पर ‘सीएनआइ हाइट्स’ अपार्टमेंट का निर्माण कराया जा रहा है़ इसे लेकर डायसिस के लोगों में खासा […]
मनोज लकड़ा
डायसिस के लाेगाें में है आक्राेश, बिशप बास्के आैर जयंत अग्रवाल के परिजनाें के नाम से इसमे है फ्लैट
रांची : चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (सीएनआइ), छोटानागपुर डायसिस के राजधानी के बहूबाजार स्थित एक कीमती भूखंड पर ‘सीएनआइ हाइट्स’ अपार्टमेंट का निर्माण कराया जा रहा है़
इसे लेकर डायसिस के लोगों में खासा आक्रोश है़ यह जमीन एसपीजी (सोसाइटी फॉर द प्रोपोगेशन ऑफ गॉस्पल), जो चर्च आॅफ इंडिया, पाकिस्तान, वर्मा एंड सिलोन के तहत थी, के द्वारा छोटानागपुर डायसिस ट्रस्ट एसोसिएशन (सीएनडीटीए) को तीन दिसंबर 1960 को दी गयी़ इसे बिशप दिलबर हंस, आर्चडिकन अल्फ्रेड केबल व थियोडोर पंकज के माध्यम से दिया गया़ इसमें सीएनडीटीए को होल्डिंग ट्रस्टी बनाया गया़ इस जमीन का उपायोग मसीही विश्वास, सिद्धांत व परंपराओं पर आधारित धार्मिक व सामाजिक कार्यों के लिए किया जाना था़
संत पॉल कॉलेज को इस जमीन के आधार पर मिली है संबद्धता
सीएनडीटीए ने रांची विश्वविद्यालय की संबद्धता दिलाने के लिए संत पॉल डिग्री कॉलेज को नौ फरवरी 2011 को यह जमीन 33 साल के लिए लीज पर दी, जिसके बदले में कॉलेज के लिए 750 रुपये प्रतिमाह का रेंट निर्धारित किया गया़ इस जमीन की प्लॉट संख्या 1701, 1703 व 1262 है, जो कोनका मौजा में है़ इसी जमीन के आधार पर कॉलेज को रांची विश्वविद्यालय की संबद्धता मिली़ इसके लिए 20 मई 2003 को प्लॉट नंबर 1262 व 1263 का म्यूटेशन कराया गया था़
अपार्टमेंट बनाने के लिए 30 मई, 2015 को किया एग्रीमेंट
उधर, सीएनडीटीए ने 21 मार्च 2013 को यह निर्णय ले लिया कि इस जमीन को विकसित कराने के लिए किसी डेवलपर को दिया जायेगा़ इसके आधार पर 30 मई 2015 को सीएनडीटीए के सचिव रेव्ह सामुएल नाग व डेवलपर, सिद्धांत कंस्ट्रक्शन के सुदेश तिर्की के बीच एग्रीमेंट हुआ़ इस अपार्टमेंट के लिए रांची नगर निगम से नक्शा (बी02/ 2013/511) पास कराया गया है़ अब प्लॉट नंबर 1262 (रकबा दो एकड़, जो कॉलेज के नाम पर है) और 1263 पर दो ब्लॉक का निर्माण कार्य जारी है़
बिशप की पत्नी, जयंत अग्रवाल की बेटी ने लिया है फ्लैट
जानकारों के अनुसार इस अपार्टमेंट में बिशप बीबी बास्के की धर्मपत्नी नूतन बास्के के नाम से एक फ्लैट है़ उधर, जयंत अग्रवाल की पुत्री जेनिफर शेफाली अग्रवाल (जो मेडिकल स्टूडेंट है) ने दो फ्लैट लिये है़ं इसके अतिरिक्त वाएमसीए के एक पूर्व महासचिव, एक पादरी की पत्नी सहित कई लोगों ने भी इस अपार्टमेंट में फ्लैट लिया है़
यह जमीन संत पॉल कॉलेज को लीज पर दी गयी थी. पर, इसके बाद अगली बैठक में यह निर्णण लिया गया िक इस जमीन का उपयोग डाियसस की सुविधा के अनुसार िकया जायेगा.
– बिशप बीबी बास्के, सीएनआई छोटानागपुर डायसिस के बिशप
झूठ बोल रहे हैं बिशप : डॉ वीणा
रांची. सीएनआइ के बिशप बीबी बास्के व उनके सहयोगियों के साथ 20 मार्च को मारपीट और जानलेवा हमला के आरोप में बिशप द्वारा नामित डाॅ वीणा खलखो ने बिशप पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है़
बिशप बास्के ने इस मामले में लोअर बाजार थाना में मामला दर्ज कराया था़ 70 वर्षीय डॉ वीणा खलखो ने कहा कि वे दिन के तीन से पांच बजे तक वाइएमसीए वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर, कांटाटोली की क्लिनिक में अपनी सेवा देती है़ं
वह एक प्रशिक्षित एमबीबीएस डॉक्टर हैं और पति कर्नल (रि) शांति पूरन खलखो के सेवा काल के दौरान कई मिलिट्री अस्पतालों में भी अपनी सेवा दी है़ पति की सेवानिवृत्ति के बाद झारखंड सरकार के लिए भी उन्होंने संविदा पर काम किया है़ फिलहाल वाइएमसीए वीटीसी, कांटाटोली में सेवा दे रही है़ं घटना के दिन वे निर्धारित समय पर इस क्लीनिक में थी़ं वहां उन्होंने हमेशा की तरह हस्ताक्षर किया और कई लोगों की जांच की़ वहां सीसीटीवी भी लगा है, जिसके फुटेज की जांच की जा सकती है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement