Advertisement
उल्लास के साथ होली संपन्न, मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित
अनगड़ा : प्रखंड में होली उल्लास के साथ संपन्न हुआ. साल्हन, चिलदाग, अनगड़ा, गेतलसुद, जोन्हा सहित विभिन्न जगहों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.गोंदलीपोखर चौक में नागरिक मंच के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. उद्घाटन सांसद रामटहल चौधरी, विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा जिलाध्यक्ष रणधीर चौधरी सहित अन्य ने संयुक्त रूप […]
अनगड़ा : प्रखंड में होली उल्लास के साथ संपन्न हुआ. साल्हन, चिलदाग, अनगड़ा, गेतलसुद, जोन्हा सहित विभिन्न जगहों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.गोंदलीपोखर चौक में नागरिक मंच के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. उद्घाटन सांसद रामटहल चौधरी, विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा जिलाध्यक्ष रणधीर चौधरी सहित अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.
इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगा कर होली की शुभकामना दी. मौके पर फगुआ व नागपुरी गानों पर लोग खूब झूमे. मौके पर सांसद ने कहा कि होली आपसी सदभाव का पर्व है. सभी धर्मों के लोग एक साथ उत्साह से होली मनाते हैं. कार्यक्रम का संचालन रामनाथ महतो ने किया. मौके पर डॉ रिझु नायक, नीलकंठ चौधरी, रामकृष्णा चौधरी मौजूद थे.
बुढ़मू. रंगों का पर्व होली धूमधाम से मनायी गयी. प्रखंड क्षेत्र में होली के अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगा कर बधाई दी. इस दौरान बच्चे, बूढ़े जवान सभी होली के रंग के सराबोर नजर आये. कई जगहों पर मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
रातू. रातू व आसपास के क्षेत्रों में होली हर्षोल्लास व शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. बुधवार को गांव के चौक चौराहाें पर होलिका दहन किया गया. गुरुवार को सुबह से ही बच्चों ने एक-दूसरे को रंग लगाना शुरू कर दिया. कई स्थानों पर गड्ढा खोद कर पानी जमा कर उससे बनाये गये कीचड़ से होली खेली गयी.
काठीट़ांड़, पाली सहित अन्य गांवों मे मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मटका फोड़ने के लिए युवाओं मे काफी उत्साह देखा गया. शाम में अबीर-गुलाल लगाया. रातू चट्टी में रामनवमी पूजा समिति के सदस्यों ने शिविर लगा कर एक-दूसरे का स्वागत किया.
लापुंग. लापुंग में रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास से मनी. कस्बाई इलाकों में होली शांतिपूर्ण रही. लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर हाेली का मुबारक बाद दिया. फतेहपुर गांव के ग्रामीण महावीर मंदिर से नाचते मस्जिद होते हुए पूरे गांव में नाचते हुए फगुआ गीत के साथ होली मनायी.
यहां हिंदू व मुस्लिम दोनों ने जम कर होली मनायी. आपसी सदभाव व सौहार्द्र का परिचय देते हुए 70 वर्षीय मो सईद मियां व मो कासीम मियां को लोगों ने अबीर-गुलाल लगाकर होली का मुबारक बाद दिया. फतेहपुर के अलावे ककरिया, लापुंग, लालगंज, कातिंगकेला, महुगांव व नवाटोली, देवगांव के अलावे अन्य गांव में भी रंगे का त्योहार होली मनायी गयी.
पिठोरिया. पिठोरिया व आसपास के क्षेत्रों में रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनायी गयी. भजन मंडलियों ने गांव में भजन गाकर टोलियों का उत्साह बढ़ा रहे थे, तो दूसरी ओर छोटे-छोटे बच्चे उछल कूद कर पिचकारियों से रंग खेलने का भरपूर आनंद उठाया.
दोपहर में सनातन धर्मशाला भवन, क्षेत्र के प्रसिद्ध पत्थर मंदिर में राधाकृष्ण के लिए झूलन लगाया गया. जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. इधर क्षेत्र में कई्र स्थानों पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
पिस्कानगड़ी. नगड़ी प्रखंड क्षेत्र में होली हर्षोल्लास मनायी गयी. लोगों ने एक-दूसरे पर रंग व गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. नगड़ी के दुर्गा मंदिर परिसर में और जाजपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया.
दुर्गा मंदिर परिसर व अन्य गांवों देवरी, बरसा, बसिला, बंध्या, हल्हु, एड़चोरो, साहेर, नयासराय, बलालौंग, सपारोम, तुसमू उपरदाहा, चिपरा, नारो में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
जिसमें लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. जाजपुर में भी भाजपा के आदिवासी जनजाति मोर्चा के सदस्य हिंदुवा उरांव ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष चुड़ामणी महतो, किरण तिर्की, मेघनाथ महतो, मलू उरांव, जयप्रकाश, महावीर मुंडा, बिजु महतो, अरविंद शामिल हुए.
इटकी. इटकी व आसपास के गांवों के लोग दो दिनों तक होली के रंग में रंगे रहे. इटकी सहित कई अन्य गांवों में डोल उत्सव का आयोजन किया गया. जगन्नाथ मंदिर में स्थापित राधा-कृष्ण सहित अन्य भगवान की प्रतिमाओं को झूला पर रख कर झुलाया गया. इससे पूर्व भगवान की पूजा-अर्चना कर गुलाल-अबीर अर्पण किया गया.
इटकी में पंडित सुंदर श्याम तिवारी के नेतृत्व में लाल बद्रीनाथ शाहदेव व लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव व मकुंदा गांव में पंडित शत्रुघ्न पांडेय के नेतृत्व में पूजा-अर्चना की गयी. फाग गायन का भी आयोजन हुआ. इससे पूर्व बुधवार की रात इटकी के बाजार परिसर व आदर्श नगर सहित कई अन्य स्थानों पर होलिका दहन किया गया. गुरुवार को होली के हुड़दंग के दौरान लोगों ने रंग व अबीर लगाकर पर्व की बधाइयां दी.
सिकिदिरी. क्षेत्र में गुरुवार को धूमधाम व शांति पूर्वक होली मनायी गयी. वहीं सिकिदिरी पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्ती कर रहे थे. वहीं होली के अवसर पर गुरुवार को नीचे कुटे में होली महोत्सव सह मटका फोड़ प्रतियाेगिता आयोजित की गयी.
मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित पूर्वी जिला परिषद सदस्य सरिता देवी व थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जिसमें मटका फोड़ कार्यक्रम में सफल प्रतिभागियों को जिप सदस्य सरिता देवी 501 रुपये राशि देकर सम्मानित किया. मौके पर थाना के रामचंद्र कुमार, धनेश्वर महतो, कृष्णा महतो, मदन महतो उपस्थित थे.
मांडर. मांडर व चान्हो प्रखंड में रंगों का त्योहार होली की धूम रही. यहां बच्चे-बूढ़े जवान सभी ने मस्ती और उमंग भरे माहौल में जम कर होली खेली. रंग, अबीर व गुलाल लगा कर एक-दूसरे को होली की बधाई दी. चान्हो के चोरेया गांव में होली के एक दिन बाद आयोजित किया जानेवाला परंपरागत बुढ़वा होली भी शुक्रवार को धूमधाम से मनी.
बेड़ो. प्रखंड के आसपास रंगों का त्यसेहार होली हर्षोल्लास से मनाया गया. लोगों ने रंगों की बौछार के बीच एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली का त्योहार मनाया. बड़ों से आशीर्वाद लिया.
होली के अवसर पर ढोलक व मांदर की थाप और झाल-मंजीरा की खनक पर पारंपरिक होली गीत के बीच होली मनायी गयी. पाकलमेड़ी गांव के शिव मंदिर परिसर में मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जहां गांव में युवाओं ने टोली बना कर भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement