- किसान बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा
- किसान सिर्फ परिवार ही नहीं बल्कि समाज के अन्नदाता
- कॉपरेटिव कृषि करने पर उपकरण की खरीद पर राज्य सरकार देगी 70 फीसदी सब्सिडी
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए रविवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत देश के एक करोड़ से भी ज्यादा पात्र किसानों को आज इस योजना की पहली किस्त 2000 रुपये की राशि किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे डीवीटी के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी.
उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत झारखंड राज्य के 22 लाख 76 हजार किसानों को लाभ मिल सकेगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अंचल मैदान, ओरमांझी, रांची में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री किसान योजना के शुभारंभ के अवसर पर अपने संबोधन में कहीं.
गांव समृद्ध होगा तभी देश विकसित होगा
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कृषि देश और राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. असली भारत और असली झारखंड गांव में बसा है. गांव समृद्ध होगा तभी राज्य और देश विकसित होगा. गांव को आर्थिक रूप से समृद्ध करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है. राज्य सरकार उनके सपने को साकार करने के लिए कदम से कदम मिला मिलाकर चल रही है. राज्य के किसान अपने पैरों पर खड़े रहें यह राज्य सरकार का लक्ष्य है.
राज्य सरकार द्वारा झारखंड के किसानों के लिए मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना प्रारंभ की गयी है. इस योजना के तहत एक एकड़ से पांच एकड़ भूमिधारी किसानों के लिए प्रतिवर्ष प्रति एकड़ 5000 रुपये की राशि कृषि कार्य के लिए उपलब्ध करा रही है. इस योजना के तहत राज्य के किसानों को न्यूनतम 11 हजार और अधिकतम 31 हजार का लाभ प्रतिवर्ष मिलेगा. इस योजना की राशि मई महीने में डीवीटी के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में भेजा जायेगा.
आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य के पांच लाख से अधिक किसानों को योजना की पहली किस्त 2000 रुपये डीवीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में उपलब्ध करायी गयी है. किसानों को तीन किस्तों में सलाना कुल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि खाद एवं बीज खरीदने के लिए केंद्र सरकार उपलब्ध करा रही है.
कृषि के साथ-साथ बागवानी और पशुपालन से जुड़े किसान
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमारी सरकार डबल इंजन की सरकार है. मोदी के नेतृत्व में एक इंजन दिल्ली से संचालित है तो वहीं दूसरी इंजन राज्य की वर्तमान सरकार है. किसानों की दशा सुधारना केंद्र एवं राज्य सरकार का सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक है. किसान सिर्फ एक परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे समाज के अन्नदाता हैं. किसानों को आत्मनिर्भर बना कर ही देश को आर्थिक सुपर पावर बनाया जा सकेगा.
किसानों को सिर्फ खेती पर ही निर्भर नहीं रहना है. किसानों को बागवानी पशुपालन मछली पालन अंडा उत्पादन इत्यादि छोटे छोटे कार्यों से जोड़कर आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने का प्रतिबद्ध प्रयास सरकार कर रही है. वर्ष 2022 तक किसानों के आय को दोगुना करने का जो सपना देश के प्रधानमंत्री ने देखा है उसे पूरा करने में झारखंड महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. राज्य के किसान काफी मेहनती हैं.
झारखंड की महिलाएं मेहनती, कृषि पशुपालन उद्योग को संभाला
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कृषि एवं पशुपालन उद्योग को झारखंड की आदिवासी बहनें ही संभालती हैं. कृषि एवं पशुपालन उद्योग में महिलाओं की भागीदारी का ही प्रतिफल है कि पिछले 4 वर्षों में झारखंड किसान विकास दर में लगभग 19 फीसदी की ऐतिहासिक सुधार हुआ है. झारखंड किसान विकास दर वर्ष 2014 से पहले जहां -4 था वहीं अब राज्य +14 पर आकर खड़ा है. आप सभी किसान भाइयों के अथक प्रयास से ही हम वर्ष 2020 तक किसान के आय को दोगुना करने का लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे.

उन्नत कृषि के प्रशिक्षण के लिए किसानों को भेजा गया इजराइल
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के किसानों को उन्नत किसान बनाना सरकार की सोच है. इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए गुजरात के बाद झारखंड दूसरा ऐसा राज्य है जहां ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट का आयोजन किया गया था. इस समिट में यहां के हजारों किसानों को कृषि कार्य के लिए कृषि विशेषज्ञों द्वारा आधुनिक मशीनों की जानकारी उपलब्ध करायी गयी थी.
राज्यभर से लगभग 124 किसानों को राज्य सरकार द्वारा उन्नत और आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी के लिए इजरायल भेजा गया था. इजराइल से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे किसानों द्वारा राज्य में कम पानी में भी अधिक उपज कैसे हो इस पर काम किया जा रहा है. प्रशिक्षण प्राप्त किसानों द्वारा जैविक खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में पूरी दुनिया में जैविक खेती की अधिक मांग है. राज्य के किसान भी जैविक खेती पर ज्यादा जोर दें. उन्होंने कहा कि राज्य के किसान बाजार की चिंता नहीं करें बाजार सरकार उपलब्ध कराएगी. अभी खूंटी जिला का कटहल सिंगापुर भेजा जा रहा है. आप जितना भी उत्पादन करेंगे उसका मार्केटिंग राज्य सरकार करेगी.
कॉपरेटिव कृषि करने पर उपकरण की खरीद पर राज्य सरकार देगी 70 फीसदी सब्सिडी
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के किसानों को कॉपरेटिव कृषि करने पर उपकरण की खरीद पर राज्य सरकार देगी 70 फीसदी सब्सिडी देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान भाई बंधु एक कदम आगे बढ़ेंगे तो सरकार उनके साथ चार कदम आगे बढ़ेगी. उन्होंने किसानों से कहा कि राज्य सरकार सदैव आपके साथ है. आप अपना लक्ष्य ऊंचा रखें. केंद्र एवं राज्य सरकार की यही प्राथमिकता है कि किसान वर्ग के लोगों के चेहरे में सदैव मुस्कान रहे, सभी योजनाएं गांव गरीब किसान नौजवान और महिलाओं के सर्वांगीण विकास को देखते हुए ही बनायी जा रही है. सभी जिले में किसान डिस्ट्रिक्ट फेडरेशन कॉपरेटिव सोसायटी, मिल्क फेडरेशन सोसायटी, अंडा फेडरेशन सोसायटी इत्यादि बनाएं.
कृषि कार्य के लिए खाद बीज खरीदने में अब किसानों को नहीं होगी परेशानी : रणधीर सिंह
इस अवसर पर राज्य के कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य तीव्र विकास की ओर अग्रसर है. इसी विकास की कड़ी में आज हम सब लोग प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का गवाह बन रहे हैं. किस योजना का लाभ झारखंड राज्य के पांच लाख से अधिक किसानों को मिल रहा है.
गांव-गांव में बिछा अच्छी सड़कों का जाल : रामटहल
इस अवसर पर सांसद रांची रामटहल चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के अथक प्रयास और अच्छी नीति की ही देन है कि राज्य सभी सेक्टर में विकास के नये आयामों को छू रहा है. राज्य सरकार केंद्र एवं राज्य की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने का कार्य कर रही है. आम जनता ने जिस कार्य के विषय में कभी सोचा नहीं था वैसे कार्य सरकार ने कर दिखाया है.
इस अवसर पर कृषि सचिव पूजा सिंघल ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आज की तिथि तक राज्य के 5,20,399 किसानों के डेटा को केंद्र ने स्वीकार कर लिया है और इनके खाते में प्रथम किश्त की राशि जा रही है. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की विस्तृत जानकारी भी उपस्थित किसानों के बीच दी.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना अर्थात पीएम किसान योजना के तहत पहली किस्त की राशि प्राप्त करने वाले कुछ किसानों को सांकेतिक रूप से प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री रघुवर दास के हाथों से दिया गया. रांची की शकुंतला देवी, लोहरदगा के अब्बास अंसारी सिमडेगा के अंबिका साहू रामगढ़ की भानु देवी खोटी की बुधनी देवी गुमला की बैगन बीवी सिमडेगा से देवकरण साहू रामगढ़ से राम पद महत्व खूंटी से सलोनी उड़ाई गुमला की बाल्मीकि देवी हजारीबाग की संगीता कुमारी आदि किसानों को मुख्यमंत्री के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया.