Advertisement
झाविमो का विरोध मार्च, पुतला फूंका
पिस्कानगड़ी : प्रखंड झाविमो अध्यक्ष तस्लीम अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताअों ने विरोध मार्च निकाला व स्पीकर, सीएम व छह विधायकों का पुतला दहन किया. मार्च नारो बाजार से मेन रोड नगड़ी तक गया. इस दौरान कार्यकर्ताअों ने सरकार विरोधी नारे लगाये. मौके पर केंद्रीय सदस्य शिव शंकर शर्मा, शरीफ अंसारी, दयानंद राम, इमरान अंसारी, […]
पिस्कानगड़ी : प्रखंड झाविमो अध्यक्ष तस्लीम अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताअों ने विरोध मार्च निकाला व स्पीकर, सीएम व छह विधायकों का पुतला दहन किया. मार्च नारो बाजार से मेन रोड नगड़ी तक गया. इस दौरान कार्यकर्ताअों ने सरकार विरोधी नारे लगाये.
मौके पर केंद्रीय सदस्य शिव शंकर शर्मा, शरीफ अंसारी, दयानंद राम, इमरान अंसारी, रेयाजूल अंसारी, अजय राय, मोकिम अंसारी, जेयारत अंसारी, गणेश पहान, अमरूदीन, अख्तर हुसैन, आजाद अंसारी, शमशाद अंसारी, डेविड कुजूर, जीमल अंसारी, असजद अंसारी, अमृत एक्का, आलोक कुमार, खुर्शिद आलम, तैमूर अंसारी, हसीमुद्दीन अंसारी, तबारक अंसारी, संदीप उरांव सहित अन्य मौजूद थे.
कांके. झाविमो कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र उरांव की अध्यक्षता में कांके चौक में स्पीकर डॉ दिनेश उरांव का पुतला दहन किया. इससे पूर्व पुतले के साथ न्यू मार्केट परिसर में जुलूस निकाला गया. जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल बड़ाइक ने कहा कि छह विधायकों का भाजपा में विलय बता कर जो फैसला सुनाया गया है, वह हास्यापद है.
पुतला दहन कार्यक्रम में महासचिव सज्जाद अंसारी, प्रदीप ठाकुर, मोहसिन अंसारी, विनोद सांगा, शिवनारायण भगत, शशि कुमार, जफर अंसारी, रूपचंद केवट, इस्लाम अंसारी, तैमूर अंसारी सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement