रांची: राज्य के सरकारी प्लस टू उच्च विद्यालय में इंटर वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए फॉर्म वितरण जारी है. राज्य के 57 प्लस टू स्कूलों में इंटरमीडिएट स्तर पर वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई होती है. पाठयक्रम इंटर स्तर का है. वोकेशनल कोर्स के तहत 25 ट्रेड की पढ़ाई होती है. सभी ट्रेड में 50 सीट है. परीक्षा एक हजार अंकों की होती है. इसमें छह सौ अंक संबंधित ट्रेड व चार सौ अंक फाउंडेशन कोर्स का होता है.
रांची में यहां होती है पढ़ाई
रांची में दर्जन भर स्कूलों में इंटर स्तर पर वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई होती है. जिला स्कूल, मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय, श्री शिवनारायण कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय, बीआइटी प्लस टू उच्च विद्यालय मेसरा, बालकृष्ण प्लस टू उच्च विद्यालय, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय डोरंडा, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय बेड़ो, राजकीय बालिका प्लस उच्च विद्यालय बरियातू.
इन ट्रेडों की पढ़ाई
ऑफिस मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस, माइनिंग, फूड एंड फ्रूट प्रिजर्वेशन, इलेक्ट्रोनिक्स, पॉल्ट्री प्रोडक्शन एंड फार्मिग, सेरी क्लचर, टेक्सटाइल एंड डिजाइन, ऑटो इंजीनियरिंग, मल्टीपरपस हेल्थ वर्कर्स, मेडिकल लैब, टेक्निशियन, हाउस होल्ड वायरिंग, एएनएम, एएफएम, टीएनडी.