Advertisement
रांची : सीसीएल में 25 को हड़ताल
रांची : झारखंड प्रदेश असंगठित मजदूर कांग्रेस ने सीसीएल में 25 फरवरी को हड़ताल करने को निर्णय लिया है. संघ की बैठक शनिवार को दरभंगा हाउस स्थित इंटक कार्यालय में हुई. राष्ट्रीय सचिव अजय राय ने कहा कि सीसीएल में कामगारों का शोषण हो रहा है. शिकायत के बावजूद भी अधिकारी चुपचाप हैं. संगठन के […]
रांची : झारखंड प्रदेश असंगठित मजदूर कांग्रेस ने सीसीएल में 25 फरवरी को हड़ताल करने को निर्णय लिया है. संघ की बैठक शनिवार को दरभंगा हाउस स्थित इंटक कार्यालय में हुई. राष्ट्रीय सचिव अजय राय ने कहा कि सीसीएल में कामगारों का शोषण हो रहा है. शिकायत के बावजूद भी अधिकारी चुपचाप हैं. संगठन के अध्यक्ष ब्रजकिशोर चौधरी ने बताया कि ठेका मजदूरों को इपीएफ, इएसआइ की सुविधा देना तो दूर, उचित मेहनताना भी नहीं मिल रहा है.
उनको 17,610 रुपये उनके एकाउंट के माध्यम से मिलना चाहिए, लेकिन ठेकेदार उन्हें पांच हजार रुपये दे रहे हैं. हड़ताल की सफलता और तैयारी को लेकर रविवार को 11 बजे से फिर बैठक होगी. बैठक में राम प्रवेश सिंह, रुस्तम आलम, सैयद कैसर अली, चंद्रभूषण तिवारी, सुरेंद्र पांडेय, गुदला गंझू ,कार्तिक उरांव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement