Advertisement
रांची : सीएम रघुवर दास का निर्देश, 30 दिन में करें पिछड़े वर्ग का सर्वे
अपर मुख्य सचिव वित्त ने उपायुक्तों को दिया निर्देश रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर राज्य सरकार ने पिछड़े वर्ग का सर्वेक्षण एक माह में पूरा करने का निर्णय लिया है.इसको लेकर सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि अत्यंत पिछड़े वर्ग (अनुसूची- I) और पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-II) के […]
अपर मुख्य सचिव वित्त ने उपायुक्तों को दिया निर्देश
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर राज्य सरकार ने पिछड़े वर्ग का सर्वेक्षण एक माह में पूरा करने का निर्णय लिया है.इसको लेकर सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि अत्यंत पिछड़े वर्ग (अनुसूची- I) और पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-II) के लिए सरकारी नौकरी तथा शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन में आरक्षण का प्रतिशत तय करने के लिए इन वर्गों की जनसंख्या तथा उनकी शैक्षणिक स्थिति एवं पेशा संबंधी आंकड़ों का संकलन किया जाये.
अपर मुख्य सचिव वित्त ने उपायुक्तों को हर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक गांव तथा शहरी क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड का सर्वेक्षण करा कर विहित प्रपत्र में आंकड़ों का संकलन करने और इस विषय की रिपोर्ट एक माह में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement