23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : एक सप्ताह में मानदेय भुगतान नहीं तो पारा शिक्षक फिर करेंगे आंदोलन

रांची : राज्य के पारा शिक्षकों ने एक बार फिर आंदोलन की चेतावनी दी है. पारा शिक्षक बायोमेट्रिक्स उपस्थिति का विरोध कर रहे हैं. एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के विनोद बिहारी महतो ने कहा है कि आंदाेलन के दौरान हुई वार्ता के अनुरूप सरकार द्वारा अब तक कोई पत्र जारी नहीं किया गया है. […]

रांची : राज्य के पारा शिक्षकों ने एक बार फिर आंदोलन की चेतावनी दी है. पारा शिक्षक बायोमेट्रिक्स उपस्थिति का विरोध कर रहे हैं. एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के विनोद बिहारी महतो ने कहा है कि आंदाेलन के दौरान हुई वार्ता के अनुरूप सरकार द्वारा अब तक कोई पत्र जारी नहीं किया गया है.
पारा शिक्षकों के बकाया मानदेय का भुगतान एक सप्ताह के अंदर किया जाये. उन्होंने कहा कि बर्खास्त किये गये पारा शिक्षकों के योगदान की तिथि घोषित नहीं की गयी है.
सरकार पारा शिक्षकों पर बायोमेट्रिक्स उपस्थिति बनाने का दबाव नहीं डाले. पारा शिक्षकों के लिए पहले स्थायीकरण/वेतनमान के लिए नियमावली लागू करे. मांगें पूरी नहीं होने पर राज्य भर के पारा शिक्षक फिर आंदोलन करेंगे. पारा शिक्षक राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देंगे.
परियोजना निदेशक ने दिया है मानदेय रोकने का आदेश : राज्य परियोजना निदेशक ने बायोमेट्रिक्स उपस्थिति नहीं बनाने वाले पारा शिक्षकों के मानदेय भुगतान पर रोक लगाने का आदेश दिया है. इस संबंध में सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि जो पारा शिक्षक बायोमेट्रिक्स उपस्थिति नहीं बना रहे हैं, उन्हें अनुपस्थित मानते हुए उनके मानदेय भुगतान पर रोक लगायी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें