Advertisement
रांची : पीएम मातृत्व वंदना योजना का लाभ लाभुकों को दें : त्रिपाठी
रांची : मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ सबको मिले, यह सुनिश्चित करने की जरूरत है. उन्होंने अफसरों से कहा कि यह देखें कि कोई भी सही लाभुक योजना से वंचित नहीं रहे. इसके लिए प्रचार-प्रसार करें. मुख्य सचिव बुधवार को अपने सभागार में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना […]
रांची : मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ सबको मिले, यह सुनिश्चित करने की जरूरत है. उन्होंने अफसरों से कहा कि यह देखें कि कोई भी सही लाभुक योजना से वंचित नहीं रहे.
इसके लिए प्रचार-प्रसार करें. मुख्य सचिव बुधवार को अपने सभागार में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में राज्य स्तरीय अनुमोदन कमेटी की बैठक में बोल रहे थे. योजना के फ्लेक्सी फंड के अनुमोदन के लिए बैठक का आयोजन किया गया था.
श्री त्रिपाठी ने महिला, बाल विकास सचिव अमिताभ कौशल को निर्देश दिया कि जिलों मे चल रही एलइडी वैन और फलेक्स, पंपलेट का भी सहारा इस कार्य में लें. उन्होंने कहा कुछ जिले योजना में पीछे चल रहे हैं. ऐसे में जिलों को लक्ष्य प्राप्त करने के लिए तेजी से काम करने का निर्देश देने को कहा गया है. इस योजना के तहत राज्य के 224 प्रखंडों में चल रही योजना के तहत माताओं को पांच हजार रुपये देने का प्रावधान है.
पैसा डीबीटी के माध्यम से लाभुक के खाते में जायेगा. मुख्य सचिव ने लाभुकों के बैंक खाते को आधार से लिंक कराने में कतिपय त्रुटियों को यथाशीघ्र दूर करने का निर्देश दिया. बैठक में वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement