ओरमांझी : इचादाग में कुएं से युवक का शव बरामद
ओरमांझी : इचादाग गांव स्थित कुएं से पुलिस ने युवक का शव बरामद किया. शव की पहचान मनोज मुंडा (24 वर्ष, पिता रामा मुंडा, गांव गम्हरिया, थाना बुढ़मू) के रूप में की गयी. वह अपने जीजा श्याम देव मुंडा के घर इचादाग में रह रहा था. 10 फरवरी को सरस्वती पूजा देखने के लिए निकला […]
ओरमांझी : इचादाग गांव स्थित कुएं से पुलिस ने युवक का शव बरामद किया. शव की पहचान मनोज मुंडा (24 वर्ष, पिता रामा मुंडा, गांव गम्हरिया, थाना बुढ़मू) के रूप में की गयी. वह अपने जीजा श्याम देव मुंडा के घर इचादाग में रह रहा था. 10 फरवरी को सरस्वती पूजा देखने के लिए निकला था. रात में वह घर नहीं लौटा, तो सुबह उसकी खोजबीन शुरू की गयी.
इसी क्रम में गांव के एक कुएं के समीप उसका एक चप्पल मिला. आशंका के आधार पर कुएं में झग्गर डाला गया, तो उसका शव मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने कुएं से शव निकाल कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement