35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

937 केंद्रों पर 4.4 लाख परीक्षार्थी आज से देंगे कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा, देवघर के कॉलेजों ने परीक्षा आयोजन से किया इनकार

जैक ने पूरी की परीक्षा की तैयारी. सबसे अधिक 35515 परीक्षार्थी रांची में रांची : राज्य में कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा से संबंधित आवश्यक सामग्री संबंधित जिलों को भेज दी गयी है. परीक्षा को लेकर राज्य भर […]

जैक ने पूरी की परीक्षा की तैयारी. सबसे अधिक 35515 परीक्षार्थी रांची में
रांची : राज्य में कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा से संबंधित आवश्यक सामग्री संबंधित जिलों को भेज दी गयी है. परीक्षा को लेकर राज्य भर में 937 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया है.
कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा में 404417 परीक्षार्थी शामिल होंगे. राज्य में सबसे अधिक 35155 परीक्षार्थी रांची जिले में हैं, जबकि सबसे कम 4629 परीक्षार्थी पाकुड़ में हैं. काउंसिल ने परीक्षा को लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिशा-निर्देश भेज दिया है. कक्षा नौ की बोर्ड परीक्षा उन्हीं केंद्रों पर होगी, जिस पर संबंधित विद्यालय के मैट्रिक के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
परीक्षा 13 व 14 फरवरी को होगी. 13 फरवरी को प्रथम पाली में हिंदी व अंगरेजी, द्वितीय पाली में गणित एवं विज्ञान व 14 फरवरी को सामाजिक विज्ञान व अन्य विषयों की परीक्षा होगी. प्रत्येक विषय से 50-50 प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी. प्रश्न पत्र एवं ओएमआर शीट वितरण के बाद परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जायेगा.
आधा घंटा बाद परीक्षार्थी को प्रवेश की नहीं मिलेगी अनुमति
एक घंटा तक शौच जाने की भी अनुमति नहीं
परीक्षा को लेकर जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि परीक्षा शुरू होने के एक घंटा का समय बीत जाने पर ही किसी परीक्षार्थी को शौच के लिए बाहर जाने की अनुमति दी जायेगी. परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.
ओएमआर शीट में अभद्र बात लिखी, तो कार्रवाई
परीक्षार्थी अगर अपनी ओएमआर शीट में अनावश्यक, अनुचित अथवा अभ्रद बातें लिखते हैं, तो उन्हें परीक्षा से निकाल दिया जायेगा. ऐसे परीक्षार्थियों के खिलाफ झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्रवाई करेगी.
जिलावार परीक्षार्थी, परीक्षा केंद्र एवं स्कूल
जिला परीक्षार्थी केंद्र
रांची 35155 87
गुमला 13579 31
लातेहार 6872 18
सिमडेगा 7954 16
खूंटी 6868 19
हजारीबाग 25476 58
गिरिडीह 32800 66
धनबाद 28669 86
चतरा 14020 28
बोकारो 23929 57
कोडरमा 11393 16
रामगढ़ 13127 33
जिला परीक्षार्थी केंद्र
पलामू 30506 59
गढ़वा 19162 34
लातेहार 10683 28
दुमका 13511 39
देवघर 16353 37
साहेबंगज 11510 26
पाकुड़ 6429 15
गोड्डा 13273 25
जामताड़ा 7556 16
जमशेदपुर 24901 69
चाईबासा 17882 41
सरायकेला 12809 33
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा को लेकर आवश्यक सामग्री सभी जिलों को भेज दी गयी है. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. परीक्षाफल मार्च में जारी कर दिया जायेगा.
महीप कुमार सिंह, सचिव, जैक
देवघर के चार कॉलेजों ने परीक्षा के आयोजन से किया इनकार
रांची/देवघर : राज्य में 13 व 14 फरवरी को होनेवाली नौवीं की बोर्ड परीक्षा के आयोजन से एक दिन पहले देवघर कॉलेज, रमा देवी बाजला महिला कॉलेज, एएस कॉलेज व मधुपुर कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा लेने से इनकार कर दिया है. निर्धारित केंद्रों पर नौवीं की परीक्षा में 2862 परीक्षार्थियों काे शामिल होना है.
प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी ने मामले में संताल परगना दुमका के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक राज कुमार प्रसाद सिंह को दूरभाष पर त्राहिमाम संदेश भेजा है. साथ ही परीक्षा के आयोजन को लेकर मार्गदर्शन मांगा गया है. पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक द्वारा कार्यालय आदेश जारी कर सख्त निर्देश दिया गया है.
जमशेदपुर : एडमिट कार्ड में गलत तिथि छपी आज ही हिंदी बी की भी परीक्षा
रांची/जमशेदपुर : जैक की अोर से ली जा रही नौवीं की बोर्ड परीक्षा में लापरवाही किस कदर होती है, इसका उदाहरण मंगलवार को देखने को मिला.
दरअसल, जैक की अोर से नौवीं की परीक्षा को लेकर जो समय सारिणी जारी की गयी है, उसमें 13 फरवरी को पहली पाली में हिंदी ए व अंग्रेजी, जबकि दूसरी पाली में गणित व विज्ञान की परीक्षा होनी है.14 फरवरी को सामाजिक विज्ञान व अतिरिक्त विषय की परीक्षा होना तय किया गया है.
लेकिन जिन विद्यार्थियों ने अतिरिक्त विषय के रूप में हिंदी बी का चयन किया है, उनके एडमिट कार्ड में इस विषय की परीक्षा की तिथि भी 13 फरवरी ही दर्शायी गयी है.
इसलिए जैक ने उक्त त्रुटि को दूर करने के लिए आदेश जारी किया है कि परीक्षा की गोपनीयता को बरकरार रखने के लिए अतिरिक्त विषय हिंदी बी की परीक्षा भी अब 13 फरवरी को ही ली जायेगी. जिन्होंने अतिरिक्त विषय के रूप में हिंदी बी रखा है, अब वे विद्यार्थी 13 फरवरी को अन्य विषयों के साथ हिंदी बी की भी परीक्षा देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें