Advertisement
रांची : कैट की रांची सर्किट बेंच में सुनवाई हो गयी शुरू
रांची : डोरंडा स्थित भवन निर्माण विभाग के बिल्डिंग में सोमवार को सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (कैट) की रांची सर्किट बेंच का उदघाटन किया गया. कैट नयी दिल्ली के चेयरमैन न्यायमूर्ति एल नरसिंहा रेड्डी ने कार्यालय का उदघाटन किया. उदघाटन के साथ ही सर्किट बेंच ने काम करना शुरू कर दिया. सर्किट बेंच के न्यायिक सदस्य […]
रांची : डोरंडा स्थित भवन निर्माण विभाग के बिल्डिंग में सोमवार को सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (कैट) की रांची सर्किट बेंच का उदघाटन किया गया.
कैट नयी दिल्ली के चेयरमैन न्यायमूर्ति एल नरसिंहा रेड्डी ने कार्यालय का उदघाटन किया. उदघाटन के साथ ही सर्किट बेंच ने काम करना शुरू कर दिया. सर्किट बेंच के न्यायिक सदस्य जेवी भैरविया व प्रशासनिक सदस्य दिनेश शर्मा की दो सदस्यीय पीठ ने मामलों की सुनवाई शुरू की. सबसे पहले डाक विभाग से संबंधित मामले की सुनवाई हुई.
खंडपीठ के सर्किट बेंच ने मामले को निष्पादित कर दिया. यह मामला राजीव कुमार मंडल ने दायर किया था, जबकि रेलवे से संबंधित दूसरा मामला अतुल शुक्ला ने दायर किया था. सुनवाई के बाद यह मामला भी निष्पादित हो गया. इससे पहले कैट की सर्किट बेंच एचइसी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बिल्डिंग में चलती थी.
यह संरचनात्मक सुविधा कम थी. इस अवसर पर कैट दिल्ली के प्रधान निबंधक गाैतम मंडल, उप सचिव बंदी भगत, सेक्शन अॉफिसर विजय झा, एसके झा, एमपी सिन्हा, टीएके सिंह, मो जमाल, सुशील कुजूर, झारखंड हाइकोर्ट के वरीय अधिवक्ता एमएम पॉल, जयशंकर त्रिपाठी, रवि सिंह, प्रभात कुमार सहित सैकड़ों अधिवक्ता, उपभोक्ता फोरम के सदस्य, भवन निर्माण विभाग के अभियंता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement